समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पुष्पराज ऊर्फ पम्पी जैन (Pushpraj Jain) के यहाँ हुई आयकर छापेमारी (Income Tax Raid) का रविवार को तीसरा दिन है. कन्नौज में जैन के अलावा इत्र कारोबारी मलिक मियां के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. इन दोनों इत्र व्यापारियों के ठिकानों को आयकर विभाग की टीमें पिछले 51 घंटों से तलाशी ले रही हैं.


अब तक क्या-क्या हुआ है


इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर मलिक मियां के घर से निकलकर पम्पी जैन के घर पहुंचे हैं. पम्पी के घर पर बुलाया गया कारपेंटर (बढई) को बुलाया गया है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने देर रात पम्पी को लेकर उनकी फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर छानबीन की थी. कुछ ही देर में पम्पी जैन को लेकर बाहर निकल सकती है इनकम टैक्स की टीम. इसे देखते हुए छापेमारी में सुरक्षा इंतजाम देख रही पुलिस टीम को सतर्क कर दिया गया है.


UP Election 2022: चुनावी दंगल में ताल ठोकेंगे सीएम योगी, जानें- सूबे की सबसे बड़ी कुर्सी तक पहुंचने से पहले का चुनावी इतिहास


आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक पम्पी जैन के मुंबई स्थित आवास से दो करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं कन्नौज में नकदी के रूप में कुछ खास बरामदगी नहीं हुई है. आयकर विभाग को इस कार्रवाई के दौरान कन्नौज और कानपुर में खातों में विदेश खासकर खाड़ी देशों से पैसों का लेनदेन पता चला है. इस कार्रवाई को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला किया था. 


कहां-कहां आयकर विभाग ने मारा छापा


पम्पी का इत्र विदेश जाता है, इसलिए वहाँ से ट्रान्जेक्शन सामान्य बात है. अभी आयकर विभाग इस लेनदेन की जाँच कर रहा है. वहीं कुछ संदिग्ध एंट्री भी मिली हैं. साथ ही कुछ कम्पनियों में शेयर कैपिटल खरीदने संबंधी दस्तावेज भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं. आयकर विभाग की टीमों ने शुक्रवार को जैन के उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे. उनके मुंबई के मलाड में पुष्पराज जैन के अशोक इनक्लेव अमार्टमेंट में ठिकाने पर आयकर टीम कुछ देर के लिए गई थी.


UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा एलान, सरकार बनी तो मिलेगी इतने यूनिट फ्री बिजली


सपा एमएलसी पर हुई आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा था. इत्र नगरी के नाम से मशहूर कन्नौज में अखिलेश ने कहा था कि पहले से पता था कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि नफरत की दुर्गंध फैलान वाले सोहार्द की सुगंध कैसे पसंद कर सकते हैं.


समाजवादी पार्टी ने क्या आरोप लगाए हैं


उन्होंने कहा था कि बीजेपी सेंट्रल एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. अखिलेश ने कहा कि पहले जहां छापा पड़ा उससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी की सेंट्रल एजेंसी तब पुष्पराज जैन को ढूंढने गई थी, लेकिन छापा कथित अपने ही सहयोगी पीयूष जैन के यहां मार दिया. वह बोले कि अब बीजेपी ने अपनी खीज निकालने के लिए इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापा पड़वाया है. 


कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बहुत पुराना रिश्ता रहा है. अखिलेश यादव जब राजनीति में आए तो लोकसभा का पहला चुनाव उन्होंने कन्नौज से ही लड़ा था. उनकी पत्नी डिंपल यादव भी कन्नौज का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. कन्नौज की लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का 1998 से 2014 तक कब्जा रहा है. साल 2014 के चुनाव में डिंपल यादव वहां से चुनाव जीती थीं. पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी कन्नौज से जीत जीत चुके हैं. पम्पी जैन ने अभी कुछ दिन पहले ही समाजवादी इत्र बनाया था. इसे अखिलेश यादव ने लखनऊ में जारी किया था.