Basti News: बस्ती पहुंची इनकम टैक्स की टीम, इस बड़े व्यवसायी के घर मारा छापा, लखनऊ और प्रयागराज से आए अफसर
घर में पैसे मिलने की सूचना पर आयकर विभाग की टीम घर के बाहर पांव जमाए बैठी हुई है और अगले आदेश तक इंतजार करेगी.
Income Tax Team In Basti: आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार लखनऊ के रहने वाले व्यवसाई के बस्ती आवास पर छापा मारा,विभागीय टीम सुबह 09:30 बजे से घर के बाहर बैठ कर राकेश श्रीवास्तव का इंतजार रही है,आवास पर कोई भी व्यक्ति मौजूद न होने पर टीम घर वालों का इंतजार कर रही है,आवास पर आयकर टीम पहुंचने से मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है,ऐसे में विभागीय टीम का कहना है की लखनऊ की सूचना मिलने पर हम यहां जांच के लिए आए हैं और अगले निर्देश तक यहां जमे रहेंगे.
योगी सरकार बनने के बाद जहां सरकार भू माफियाओं पर लगातार कार्यवाही कर रही है तो वहीं अवैध तरीके अर्जित धन राशि वाले भी सरकार के निशाने पर बने हुए ऐसे में प्रदेश के अलग अलग जनपदों में आयकर की टीम ऐसे लोगों को चिन्हित कर छापेमारी कर रही है,उसी कड़ी में बस्ती जिले में भी लखनऊ की सूचना पर बस्ती आयकर विभाग की टीम आज कोतवाली थाना क्षेत्र के बभंगवां में पहुंची जहां लखनऊ के कारोबारी राकेश श्रीवास्तव के बस्ती आवास पर दल बाल के साथ छापेमारी करने पहुंची.
UP News: चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों के लिए खोला खजाना, एक और वादा पूरा
घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहींं
टीम सुबह 09:30 बजे से आवास पर उपस्थित है लेकिन घर पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है,आयकर की टीम ने मोहल्ले वालों से राकेश श्रीवास्तव के बारे में जानकारी लेनी चाही लेने मोहल्ले में कोई भी राकेश के बारे में जानकारी नहीं दे पाया. यहां तक मोहल्ले वालों ने आयकर टीम को जानकारी दी की इस घर में कोई रहता नहींं है लेकिन कुछ बाद इलाहाबाद की आयकर विभाग की टीम भी मौके पहुंची और जांच पड़ताल करने लगी.घर में पैसे मिलने की सूचना पर आयकर विभाग की टीम घर के बाहर पांव जमाए बैठी हुई है और अगले आदेश तक इंतजार करेगी.
वहीं विभागीय अधिकारी ने जानकारी दी राकेश श्रीवास्तव द्वारा अर्जित पैसा मकान की पूछताछ के लिए हम सब को लखनऊ से निर्देश प्राप्त हुआ जिसको लेकर हम सब यहां सुबह 09:30 बजे से घर के बाहर यहां बैठे हुए हैं और अगले निर्देश तक यहां बैठे रहेंगे. (शादाब का इनपुट)