Etawah News: इटावा (Etawah) मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिले में अपात्र राशनकार्ड धारक जिलापूर्ति विभाग में बड़ी संख्या में राशनकार्ड सरेंडर कराने पहुंच रहे है. इनमे से कोई पेंशनधारक है तो मुफ्त का राशन लेने वालों में ऐसे लोग भी है जिनके पास एसी और चार पहिया गाड़ी वाले भी राशनकार्ड धारक है जो अब सरकारी शर्तो के अनुसार अपात्र हो गए है. अब तक 2 हजार के करीब लोगों ने निरस्त के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा है.


जो कार्ड सरेंडर नहीं करेंगे, उन पर होगी कार्रवाई


जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार राशन कार्ड निरस्त कराने को लेकर जो आवेदन आ रहे है. उनका सत्यापन कराकर निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी. दरअसल प्रदेश में दोबारा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पात्र गृहस्थी के अंतर्गत सरकार से मुफ्त राशन ले रहे ऐसे उन लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही थी जो कि हकीकत में मुफ्त राशन लेने के हकदार नहीं थे. जिसके बाद सरकार के द्वारा ऐसे लोग जिनके पास चार पहिया गाड़ी एयर कंडीशनर ट्रैक्टर हार्वेस्टर के साथ ही ऐसी कई चीजें थी जो सरकारी मानकों में नहीं आ रही थी सरकार के द्वारा ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर रिकवरी की बात कही गई थी.


Noida Crime: नोएडा के देवटा में बदमाशों ने की किसान की हत्या, गांव के लोगों में भारी रोष


राशन कार्ड सरेंडर करने पहुंचे लोग


इसके बाद इटावा जिला पूर्ति कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग खुद से अपने राशन कार्ड निरस्त करवाने प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच रहे हैं हालांकि ऐसे लोगों ने रिकवरी के डर की बात नहीं कही बल्कि सरकार के आदेश का पालन करने की बात कहते हुए राशन कार्ड निरस्त करवाने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं अब तक पूरे जनपद में 2 हजार के करीब कार्ड निरस्त करवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिए जा चुके है.

वहीं राशन कार्ड निरस्त करवाने आये धारकों का कहना है कि सर मेरे पास मकान है, एसी लगा हुआ है, गाड़ी भी है. हम अपनी मर्ज़ी से राशन कार्ड निरस्त करवाने आये है. राशन कार्ड वापस करने वालों में सरकारी नौकरी करने वाले व पेंशनधारक भी अच्छी खासी संख्या में है. सरकार के निर्देश पर राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कराया जाना है.


इसमें अपात्र पाए जाने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा और उस व्यक्ति से जब से राशन लिया है, तब से 24 रुपये किलो गेहूं, 32 रुपये किलो चावल की दर से वसूली करने का आदेश दिया है. सरेंडर किए गए और सत्यापन के बाद निरस्त किए जाने वाले राशन कार्ड के स्थान पर आवेदन करने वाले पात्र परिवारों का राशन कार्ड दिए जाएंगे.


Kanpur Crime News: सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन मोड में कानपुर पुलिस, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़