Gorakhpur News: दरोगा ने कार ड्राइवर को मारा थप्पड़, फिर पुलिस और युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल
Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में एक व्यक्ति सड़क किनारे कार लगा कर कहीं चला गया. तभी एक दरोगा वहां पहुंचा और चलान करने लगा. इस दौरान दरोगा ने कार चालक को थप्पड़ मार दिया.
Gorakhpur Crime News Today: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक कार चालक को थप्पड़ मारना दरोगा को महंगा पड़ गया. प्राइवेट वर्दी में सड़क पर कार लेकर खड़े कार चालक ने दरोगा को सरेराह बेइज्जत कर दिया. उसने दरोगा से बोला कि उसने थप्पड़ क्यों मारा, उसे चालान करना था. इसके बाद दरोगा झांकते रह गए और कोई जवाब नहीं दे पाए. कार चालक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्यनगर से बक्शीपुर रोड पर रविवार को जाम की समस्या थी, जहां एक शख्स कार सड़क पर खड़ा कर कहीं चला गया. तभी एक दरोगा उस स्थान पर पहुंच गाड़ी का चालान करने लगा. तभी एक शख्स वहां पहुंचा और गाड़ी की फोटो खींच रहे दरोगा से चालान नहीं करने की विनती करने लगा.
कार चालक को दरोगा ने मारा थप्पड़
इस दौरान दरोगा ने उसे एक थप्पड़ मार दिया. बस इस बात पर वह शख्स गुस्से से आग बगूला हो गया. और दरोगा से पूछने लगा कि बताओ मुझे थप्पड़ क्यों मारा. गाड़ी का चालान कीजिए. काफी देर तक बहस होती रही, दरोगा ने वीडियो बना रहे शख्स को भी वीडियो बनाने से मना किया.
वायरल वीडियो: गोरखपुर में कार चालक को थप्पड़ मारना दरोगा को महंगा पड़ गया. कार चालक ने सरेराह दरोगा को सवाल किया कि आखिर उसे क्यों थप्पड़ मारा. उन्हें थप्पड़ मारने का अधिकार नहीं सिर्फ चालान करने का अधिकार है. ये वीडियो रविवार शाम का बताया जा रहा है. @ABPNews @abplive @AbpGanga pic.twitter.com/iMiIROmVYH
— Neeraj Srivastava (@NeerajABPNews) April 28, 2024">
दरअसल इन दिनों गोरखपुर में जाम एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है. यहां लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. आए दिन मुख्य सड़कों पर जाम हो रही है. जाम में फंसकर हर दिन हजारों लोग परेशान होते हैं.
शहर में जाम की समस्या से परेशान लोग
शहर में आए दिन जाम बढ़ती ही जा रही है. गोरखपुर की मुख्य सड़कों पर हर दिन जाम लगता है. सड़क के दोनों डिवाइडर होने के बाद भी जाम लग रहा है. इस कारण लोगों को दस मिनट के रास्ते में आधा घंटे से ज़्यादा का समय गंवाना पड़ता है. सड़क पर आड़े तिरछे खड़े वाहन जाम का मुख्य कारण है. ऐसे ही एक सड़क गाड़ी सड़क किनारे खड़ा कर के कहीं चला गया था, तभी एक दरोगा पहुंचा और चलान करने लगा. जिसके बाद गुस्से में दरोगा ने कार चालक को थप्पड़ मार दिया.