(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी में इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे 80 हजार रुपये, जानें कैसे उठाएं इस योजना का फायदा
up news: यूपी सरकार ने 2024 में इंटर कालेज छात्रो के लिए 87.20 प्रतिशत या उससे अधिक अंको से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सालाना 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
Up News: उत्तर प्रदेश की सरकार ने 2024 यूपी बोर्ड इंटर कालेज के विज्ञान छात्रों के लिए 87.20 प्रतिशत या उससे अधिक अंको से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए सालाना 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इस योजना के तहत ये छात्रवृति उन्हीं छात्र-छात्राओं को मिलेगी जिन्होंने बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स (गणित,भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान) में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश लिया हो. इस स्कॉलरशिप के लिए मंत्रालय की वेबसाइट www.online.inspire.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.
आवेदन पत्र पर यूपी बोर्ड के सचिव ने क्या कहा
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कहा कि आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले सभी जरूरी प्रमाणपत्र और एडवाइजरी नोट को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जिसे संबंधित छात्र-छात्राएं डाउनलोड कर सकते हैं. विदित हो कि 2023 की इंटर विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 84.60 प्रतिशत अंक पाने वाले मेंधावियों से आवेदन मांगे गए थे.
क्या है इंस्पायर अवार्ड योजना
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत कक्षा छह से 10 तक के छात्रों को विज्ञान क्षेत्र में मॅाडल और उनके प्रदर्शन के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. अब इस योजना के तहत इंटरमीडिएट के मेधावियों के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना चलाई गई है. योजना के अंतर्गत इंटरमीडिएट के सभी बोर्ड के छात्रों को इंजीनियर, मेडिकल कोर्स के साथ-साथ पीजी करके रिसर्च और इनोवेशन अनुसंधान करना चाहते हैं, ऐसे छात्रों को प्रति वर्ष 80 हजार रुपये की छात्रवृति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें; अलीगढ़ में किसान की शिकायत पर SDM ने तुरंत की कार्रवाई, हो रही है जमकर तारीफ