UP News: कांशीराम की जयंती पर मायावती बोलीं- 'चमचा युग में अम्बेडकर के मिशन पर डटे रहना बहुत बड़ी बात'
बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा 'चमचा युग' में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के मिशन पर डटे रहना बहुत बड़ी बात है, मगर बसपा अपने आंदोलन के दम पर इस मुहिम को आगे बढ़ा रही है.
Kanshi Ram Birth Anniversary: बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा 'चमचा युग' में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) के मिशन पर डटे रहना बहुत बड़ी बात है, मगर बसपा अपने आंदोलन के दम पर इस मुहिम को आगे बढ़ा रही है.
बसपा कर रही है दलितों-पिछड़ों की मदद
मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती पर यहां उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने बाद में जारी बयान में कहा कि देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अन्य उपेक्षित वर्गों को लाचारी की जिंदगी से निकाल कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के बसपा के संघर्ष के दृढ़ संकल्प के साथ लगातार डटे रहना ही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि है.
Kanshi Ram Birth Anniversary: यूपी चुनाव में मिली BSP की हार ने कांशीराम की जयंती को भी किया फीका
कांशीराम ने किया था कड़ा संघर्ष
मायावती ने कहा, "वास्तव में वर्तमान में जारी चमचा युग में बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर मिशन पर अपने खून पसीने से अर्जित धन के बल पर डटे रहना कोई मामूली बात नहीं, बल्कि यह बड़ी बात है जो बहुजन समाज के आंदोलन की ही देन है और इसके बल पर ही बसपा ने खासकर उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक सफलताएं भी अर्जित की है. आगे भी हमें हर हाल में अपने उसूलों के साथ संघर्ष में लगातार डटे रहना है. कांशीराम ने अम्बेडकर के आत्मसम्मान और स्वाभिमान के मानवतावादी अभियान को जीवंत बनाने के लिए पूरी जिंदगी कड़ा संघर्ष किया एवं कई कुर्बानियां दी. उन्होंने कहा कि इसके बल पर बसपा ने काफी सफलता अर्जित की और देश की राजनीति को नया आयाम दिया.''
यह भी पढ़ें-