UP News: यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी जालौन पहुंचे जहां पर उन्होंने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक भी की.अगले महीने पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित होने के कारण यह निरीक्षण किया गया है. इस दौरान मु्ख्य सचिव ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बुंदेलखंड के लोगों को एक्सप्रेस-वे की सौगात देने वाले है. 296 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड के सात जिलों को जोड़ता है.
मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण
वहीं जालौन में इसकी लंबाई करीब तकरीबन 78 किमी है. पीएम के आगमन के पहले अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेस-वे के पास बने टोल प्लाजा का निरीक्षण किया.मुख्य सचिव ने पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा लिया और कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिया. एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 29 फरवरी 2020 को शिलान्यास किया था लेकिन कोविड काल के दौरान 28 महीने में तेजी से कार्य पूरा हो गया है. 6 फेज में 4 फेज में 100 फीसदी कार्य पूरा हो गया है. शेष 2 फेज में काम चल रहा है. उसे जुलाई के पहले महीने में पूरा कर लिया जायेगा.
UP News: यूपी में सीएम योगी की बड़ी सौगात, 34 लाख परिवारों को सौंपा घर
रोजगार के पैदा होंगे नए अवसर पैदा
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में एक्सप्रेस-वे देने का विजन तैयार किया गया था. बुंदेलखंड के सातों जिलों को इससे जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही गरौठा में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से दिल्ली तो पास होगी ही इसके साथ ही टूरिज्म और औद्योगिक गलियारा भी तैयार होगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से पलायन रुकेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
Saharanpur News: सहारनपुर में 40 लाख रुपये के स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला, पूछताछ जारी