Jalaun Dabangs: यूपी के जालौन में दबंगों के हौसले बुलंद है. पुरानी रंजिश को लेकर बौखलाए दबंगों ने ग्राम प्रधान को बोलेरो से रौंदने का प्रयास किया. इस घटना में प्रधान बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गयी है. पीड़ित ग्राम प्रधान ने दबंगों के खिलाफ पुलिस को आवेदन भी सौंपा है.


बोलेरो से रौंदने का किया प्रयास
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के जमुना पैलेस विवाह घर का है. अटरिया के ग्राम प्रधान दीपू खटीक एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शादी में शामिल होकर वह जैसे ही गेस्ट हाउस से बाहर निकले, घात लगाए बैठे बोलेरो सवार दबंगों ने गाड़ी उनकी ओर दौड़ा दी. इतना ही नहीं, दबंगों ने बोलेरो से ग्राम प्रधान को कुचलने का प्रयास किया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. विवाह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है. पीड़ित ग्राम प्रधान ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.


चुनाव के बाद से रखते हैं रंजिश
पीड़ित ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम प्रधानी के हुए चुनाव के बाद से गांव के कुछ दबंग उनसे रंजिश रखते हैं. इन दबंगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामले भी दर्ज हैं. इनमें वह गवाह भी हैं. इस बात से भी ये लोग उनसे रंजिश रखते हैं. शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट ही रहे थे कि दबंगों ने उनके ऊपर बोलेरो चढ़ा दी.


एसपी बोले, करेंगे कड़ी कार्रवाई
मामले को लेकर एसपी ईरज राजा ने बताया कि सीसीटीवी का एक वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इसमें एक बोलेरो दो लोगों को टक्कर मारती हुई जा रही है. तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ के बाद अब इस जिले का नाम बदलने की मांग, राजभर के बेटे ने सीएम योगी को लिखा पत्र