Jalaun News: यूपी के जालौन (Jalaun) में शराब के नशे में धुत पुलिसवाले (Jalaun Police) ने खाकी वर्दी को शर्मसार कर दिया. शराब की मदहोशी का आलम सिपाही के सिर इस हद तक छाया हुआ था कि उसे होमगार्ड के साथ जमकर मारपीट कर दी और उसे जमीन पर पटक-पटक कर मारते हुए नजर आया. दोनों के बीच ये हाथापाई काफी देर तक चलती रही. दोनों बिना किसी की परवाह किए एक दूसरे से मारपीट किए जा रहे थे. तभी रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


नशे में धुत सिपाही ने की मारपीट


ये पूरा मामला जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र का है जहां पर दबंग सिपाही ने होमगार्ड के साथ मारपीट कर दी. सरेआम सड़क पर ही ये सिपाही, होमगार्ड के साथ धक्का-मुक्की करता नजर आ रहा है. काफी देर तक दोनों के बीच में ये भिड़ंत चलती रहती है. दोनों को आसपास से गुजरने वाले लोगों का भी लिहाज नहीं आया और न ही अपनी वर्दी का जिसे उन्होंने फर्ज निभाने के लिए पहना हुआ था. इसी दौरान इस पूरी घटना का वीडियो एक शख्स ने बना लिया. 


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 30 नेताओं ने छोड़ी पार्टी


वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सिपाही निलंबित


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लिया और सिपाही को निलंबित कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जालौन एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की जांच माधोगढ़ सीओ को सौंपी है. इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा कि इस घटना का वीडियो संज्ञान में आया है. जिसके बाद इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सिपाही के खिलाफ निलंबन के आदेश दिए गए हैं. वही होमगार्ड के जिला कमांडेंट को भी इसकी सूचना दी गई है .पुलिस का यह आचरण ठीक नहीं है. इस तरह की आचरण पुलिस में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर मायावती की आई पहली प्रतिक्रिया, दिया ये बयान