Jalaun Crime : उत्तर प्रदेश के जालौन में शुक्रवार को बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने दो सफाई कर्मियों को हॉकी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इस दौरान एक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतक सफाई कर्मी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


दो बाइक से आए थे तीनों अज्ञात हमलावर
पूरा मामला आटा थाना क्षेत्र के संधि गांव का है. यहां शुक्रवार की दोपहर तीन अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर गांव में पहुंचे. उन्होंने पता पूछने के बाद सफाई कर्मी पर हमला बोल दिया. घटना में एक सफाई कर्मी की मौत हो गयी. घटना में बीच बचाव कर रहा उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बलों के साथ एएसपी व सीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, घटना की वजह अभी साफ नहीं हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.


एसपी ने कहा, अब तक साफ नहीं हुई घटना की वजह 
एएसपी जालौन असीम चौधरी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पुलिस थाना आटा के ग्राम संधि की घटना है. इसमें तीन अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से आए थे. मौके पर दो सफाई कर्मी गांव में सफाई का काम कर रहे थे. उन्होंने एक पर हमला कर दिया. पिटाई से उसकी मौत हो गयी. इस दौरान बीच बचाव करने गये दूसरे को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. मौके से कुछ अहम सुराग भी मिले हैं. मृतक पक्ष के लोगों ने भी कुछ बातें बताई हैं. जल्द ही हम इस मामले का खुलासा करेंगे.


UP के माफियाओं की डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की चेतावनी, कहा- 'कब्जा छोड़ दें, नहीं तो बुलडोजर है तैयार'