Jalaun News: यूपी के जालौन (Jalaun) में एक वकील पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी जैसे ही वकीलों को लगी उन्होंने मुंसिफ कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे लंबा जाम लग गया. इस दौरान वकीलों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलने पर सीओ, पुलिस (Police) टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने वकीलों से बात की और आरोपियों खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. वहीं मारपीट में घायल वकील को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. 


वकील के साथ मारपीट पर बवाल
खबर के मुताबिक कोंच कोतवाली के पटेल नगर निवासी असित कुशवाहा मुंसिफ कोर्ट में वकालत करते है. दोपहर के समय जब वह कोर्ट में मौजूद थे, उसी दौरान उनके पास फोन आया कि उनके घर में कई लोग घुस आए हैं और उनके माता-पिता व परिजनों के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस सूचना पर वो मौके पर पहुंचे और उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को भी इसकी जानकारी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना क्रम में वकील जैसे ही अपने घर पहुंचा तो आरोपियों ने पुलिस के सामने ही उस पर जानलेवा हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया. 


पुलिस के सामने असित कुशवाहा पर हुए इस हमले की जानकारी जैसे ही उसके साथी वकीलों को लगी वो भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित वकील को लहूलुहान हालत में देखते हुए साथी वकीलों ने पुलिस के खिलाफ के जमकर नारेबाजी की और कोर्ट के बार कोंच उरई रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस और वकीलों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी भी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. 


पुलिस ने दर्ज की शिकायत


पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए वकीलों की समझाने की कोशिश की लेकिन वकील आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े रहे जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए वकीलों की तरफ से शिकायती पत्र लेकर जाम खुलवाया और लहूलुहान हालत में वकील असित कुशवाहा को इलाज के लिए कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें उरई के लिए रेफर कर दिया.


पीड़ित ने इन लोगों पर लगाया आरोप
इस मामले पर पीड़ित असित कुशवाहा ने बताया कि दोपहर को रजनीकांत पटेल, शशिकांत पटेल, मिथुन पटेल, दाऊ परैथा, वीरू पटेल, सुनील पटेल, अरुण पटेल आदि ने अपने साथ कई लोगों के साथ उनके घर पर हमला बोला. जिसमें उसकी मां और अन्य लोग घायल हो गए. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जहां सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. उसी दौरान उक्त लोगों ने उन पर भी हमला किया और मारपीट करते हुए सोने की चेन, घर में रखा सामान लूटकर भाग गए.

सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि पीड़ित वकील ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि महेश पुत्र रघुनाथ पटेल द्वारा असित कुशवाहा के पिता से मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के पीछे एक प्लॉट खरीदा गया था. जो 25 गज का था, मगर महेश द्वारा 25 गज से अधिक जमीन पर निर्माण किया जा रहा था, जिसका विरोध वकील के पिता ने किया. इसी बात पर उनके साथ मारपीट की गई. जानकारी मिलने पर जब वो घर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें- यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, सपा ने बताया- कैसे होगा कैंडिडेट्स का फैसला