Jalaun Crime News: उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां पुलिस ने 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है. जालौन पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने शानदार काम करते हुए इस हत्या के केस को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल कदौरा की रहने वाली एक महिला को को तांत्रिक ने अपने तंत्र-मंत्र से वशीकरण के जाल में फंसा लिया था और उसके गहने और पैसे लूटकर उसकी हत्या कर दी थी.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला जालौन के आटा थाना क्षेत्र का है. जहां पर कदौरा की रहने वाली एक महिला का तांत्रिक ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसे अपने तंत्र-मंत्र और वशीकरण के जाल में फंसा लिया और उसके गहने और रुपए लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी. मृतका के पति ने थाने में तहरीर थी जिसके बाद सर्विलांस, एसओजी और आटा थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गए. जिसके बाद पुलिस से आटा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहर देवी मंदिर के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तंत्र मंत्र का सहारा लेकर भोली भाली महिलाओं को बेवकूफ बनाकर उनसे सामान लूट लेता था और इसी वजह से इस महिला के गहने व पैसे की लालच में आकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि दो दिन पहले आटा थाना क्षेत्र में एक महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल में मेरे द्वारा मुआयना किया गया. महिला की बॉडी की पहचान कदौरा क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है. इसी क्रम में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मूल रूप से उसने महिला के साथ तांत्रिक क्रिया के सहारे लूट की घटना को अंजाम दिया. महिला के साथ लूटपाट करने के बाद वह वहां से मर्डर कर भाग गया. फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर उस पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: