Jalaun News: जालौन के कई स्कूलों की इमारतें जर्जर, जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर बच्चे
Jalaun News: जालौन के कोंच विकास खंड के सहपुरा प्राथमिक विद्यालय की हालत बेहद जर्जर हालत में पहुंच गई है. हालत ये है कि मासूम बच्चे अपनी जान हथेली पर रखकर यहां पढ़ाई करने को मजबूर हैं.
![Jalaun News: जालौन के कई स्कूलों की इमारतें जर्जर, जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर बच्चे up news jalaun students forced to study in dilapidated condition of schools ann Jalaun News: जालौन के कई स्कूलों की इमारतें जर्जर, जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर बच्चे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/b22e7155991fb7b3f6c7985c1b1a1b461658489969_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalaun News: यूपी के जालौन जिले (Jalaun District) के कई स्कूलों (School) की इमारतें जर्जर हो चुकी हैं. हालत ये हैं कि बारिश के मौसम में छत से पानी टपकता रहता है, दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें हैं जिससे पानी अंदर रिसता रहता है और मासूम बच्चे अपनी जान हथेली पर रखकर यहां पढ़ाई करने के लिए विवश हैं. ये सब तब है जब मिशन कायाकल्प के तहत स्कूलों को हाईटेक और मॉडर्न बनाने का दावा किया जा रहा है. रख-रखाव के अभाव में इन स्कूलों के भवन व छत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गए हैं.
स्कूल की दीवारों से रिसता है पानी
जालौन के कोंच विकास खंड के सहपुरा प्राथमिक विद्यालय का हाल देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां के विद्यालय का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें स्कूल की हालत इतनी जर्जर दिखाई दे रही है कि दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें साफ देखी जा सकती हैं. यही नहीं बारिश के मौसम में स्कूल की छत टपकता है और दरारों से रिसकर पानी अंदर आते हुए भी देखा जा सकता है. हैरानी की बात है कि इन खतरनाक परिस्थितियों में जान हथेली पर रखकर बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं.
Rampur में 4 धमकी भरे पत्र मिलने से हड़कंप, ऊपर लिखा है ISIS, ग्रामीणों को दी गई मारने की धमकी
कई स्कूलों की इमारतें जर्जर हालत में
इस पूरे मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन सचिन कुमार ने बताया की कई स्कूलों में पानी घुसने की शिकायतें हमें मिली हैं. हमने मनरेगा और पंचायत विभाग से बात की जिससे विद्यालयों में जलनिकासी की व्यवस्था हो सके. जनपद जालौन में 292 विद्यालय चयनित किए हैं जहां दोबारा काम होना है जबकि 193 विद्यालयों में काम चल भी रहा है. बचे हुए 100 विद्यालयों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद मिशन कायाकल्प के तहत दोबारा निर्माण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)