UP News: देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने देश में "नफरत" फैलाने वालों को देश का दुश्मन और गद्दार बताया. साथ ही उन्होंने लोगों को नफरत को मोहब्बत से खत्म करने का पैगाम दिया. मदनी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की प्रबंधक समिति के अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही.


नफरत का जबाब नहीं देना चाहिए नफरत से
मदनी ने देश में हाल में हुई कुछ साम्प्रदायिक घटनाओं का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा, "देश में बहुमत उन लोगों का नहीं है जो नफरत के पुजारी हैं और अगर हम उनके उकसावे में आकर उसी लहजे में जवाब देंगे तो वे अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे. देश में नफरत की दुकान चलाने वाले मुल्क के दुश्मन हैं, गद्दार हैं. नफरत का जवाब कभी भी नफरत से नहीं दिया जाता बल्कि मोहब्बत से दिया जाता. मौलाना मदनी ने कहा कि हम किसी एक्शन प्लान पर नहीं चलेंगे. हालात मुश्किल हैं. लेकिन, इस समय भी मायूसी की जरूरत नहीं है. हम जुर्म सह लेंगे लेकिन देश पर आंच नहीं आने देंगे. हम हर चीज से समझौता कर सकते हैं, पर देश से नहीं. इस बात को हर किसी को समझने की जरूरत है."


Ravi Kishan on Gyanvapi Row: रविकिशन बोले- ज्ञानवापी से मिली तस्वीरों ने बयां कर दिया सब कुछ, हमारा इतिहास पता चलता है


ये नेता रहे मौजूद 
जमीयत प्रमुख मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती, अबुल कासिम, जमीयत उलमा हिंद  पश्चिम बंगाल अध्यक्ष और ममता सरकार में मंत्री मौलाना सिद्दीक उल्ला चौधरी, सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल और सभी प्रदेशों के अध्यक्षों सहित देशभर के उलमा शामिल हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Gonda Crime News: गोंडा में तीन दोस्तों ने मिलकर की शख्स की हत्या, इलाके में फैली सनसनी