Agnipath Protest: उपद्रवियों से सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई शुरू, प्रशासन ने तैयार किया वसूली का खाका
Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के विरोध में जौनपुर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से जिला प्रशासन वसूली की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. प्रशासन ने 40 लाख रुपये के नुकसान का दावा किया है.
Agnipath Scheme Protest News: अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के दौरान जौनपुर (Jaunpur) में सरकारी संपत्ति (Government Property) को नुकसान पहुंचाने वालों से जिला प्रशासन अब वसूली की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. जौनपुर में उपद्रवियों ने 40 लाख रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान किया था. तोड़फोड़ व आगजनी मामले में कुल 46 अभियुक्त गिरफ्तार भी हो चुके हैं. सिकरारा व बदलापुर थाना क्षेत्र में तोड़फोड़ के बाद आगजनी की गयी थी. इसमेंं सरकारी बस में तोड़फोड़ कर आग भी लगा दी गई थी.
उपद्रवियों से होगी नुकसान की वसूली
अग्निपथ योजना के विरोध में 18 जून को जौनपुर जिले के बदलापुर और सिकरारा थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ था. उपद्रवियों ने रोडवेज बस और पुलिस वालों की दो बाइक को आग के हवाले कर दिया था. हालात बेकाबू हुए तो मौके पर पुलिस फोर्स भेजी गई. सुबह करीब 8 बजे ही सिकरारा के लालाबाजार से लेकर बरगुदर पुल तक जमकर उत्पात मचा. इसी दौरान उपद्रवियों ने सिकरारा थाने के दारोगा की बुलेट व कोबरा की मोटरसाइकिल फूंक दी थी. साथ ही मछलीशहर थाने की सरकारी जीप, दो रोडवेज बस, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लिखी कार समेत आधा दर्जन निजी वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस दौरान हाईवे पर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा था और वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही बस को निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया था.
जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
यूपी के कई जिलों में हुए इस उग्र प्रदर्शन के बाद सीएम योदी ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे और अब जौनपुर में इन उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. प्रदर्शन के दैरान सरकारी संपत्ति के नुकसान का आंकलन हुआ तो 40 लाख का आंकड़ा सामने आया. इस रकम की वसूली के लिए जिला प्रशासन जुट गया है. जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि जल्द ही आरोपियों से 40 लाख की वसूली की जाएगी. इसका पूरा खाका तैयार हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
Deoria News: देवरिया के बेटे की मदद के लिए सीएम योगी ने बढ़ाया हाथ, इलाज के लिए दिए 5 लाख रुपये