Jaunpur Police: जौनपुर पुलिस (Jaunpur Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ऑपरेशन पाताल लोक (Operation Patal Lok) के तहत अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इस फैक्ट्री से 23 तमंचे और उन्हें बनाने के उपकरण मिले हैं. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस खुलासे में खुटहन, खेतासराय, सरपतहां एवं स्वाट टीम लगी हुई थी.
जौनपुर पुलिस भी अवैध असलहों की बरामदगी में जुटी
ऑपरेशन पाताल लोक के तहत जौनपुर पुलिस भी अवैध असलहों की बरामदगी में जुटी हुई थी. इसी बीच शाहगंज सर्किल के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवाईनाला अशरफगढ़ तिराहे पर असलहा फैक्ट्री का सुराग लगा. सीओ शाहगंज के नेतृत्व में स्वाट टीम, खुटहन, खेतासराय, सरपतहां थाने की फोर्स को लगा दिया गया. सूचना के अनुसार सेवई नाला के आगे अशरफगढ तिराहे के सामने दाहिनी तरफ नव निर्माणाधीन कमरे में टीम पहुंची. वहां देखा तो असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. टीम को देखते ही वहां मौजूद लोग भागने लगे. फ़ोर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
ये सामान किया गया बरामद
इसमें सरपतहां थानांतर्गत बाधगांव निवाई प्रवीण पाण्डेय, शिवम सिंह व विवेक सिंह, लाइन बाजार थानांतर्गत परियावा निवासी निशान्त सिंह शामिल हैं. ये सभी 25 साल से कम उम्र के युवक हैं. इनके पास से 20 अवैध देशी तमंचा, 3 अवैध देशी रिवाल्वर व असलहा बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद हुए. बीते 6 मई को हुई लूट के 32 हज़ार रुपये भी इनके पास से बरामद हुए. मोनिटरिंग कर रहे एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि इन असलहों की बिक्री दस हज़ार से पच्चीस हजार में की जाती थी. जौनपुर पुलिस के लिए ये एक बहुत बड़ी कामयाबी है.