Jaya Bachchan News: 'सब लोग अपना पिट्ठू फिट कर रहे हैं...' कोचिंग हादसे की चर्चा में संसद में भावुक हुईं जया बच्चन
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद जया बच्चन, सोमवार को सदन में भावुक हो गईं. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा में सभी पक्षों पर राजनीतिक बातें करने का आक्षेप भी लगाया.
Jaya Bachchan News: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कोचिंग के ‘व्यवसायीकरण’ पर चिंता जताते हुए राजधानी दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की मौत के मुद्दे पर उच्च सदन में अल्पकालिक चर्चा को मंजूरी दी. चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद जया बच्चन भावुक हो गईं.
सर ये बहुत सालों बाद मैं इस तरह के डिस्कशन को देख रहीं हूं. मुझे याद है जब निर्भया कांड हुआ था. उस व्यथा को मैं आज भी नहीं भूल सकती हूं. आज मैं यहां मां और दादी के तौर पर खड़ी हुई हैं. मुझे बहुत दुख है. आज सभी ने सिर्फ बच्चों को श्रद्धांजलि दी. किसी ने भी उनके परिवार के बारे में नहीं सोचा. यह बहुत दुखद घटना है. हमको इसमें राजनीति नहीं लानी चाहिए. हमें इससे ऊपर उठना चाहिए. मैं कलाकार हूं सर. मैं सबके एक्सप्रेशन समझती हूं. सब लोग अपना अपना पिट्ठू फिट कर रहे हैं. यह ठीक नहीं है.
'आज हर चीज में राजनीतिक बातें...'
सपा सांसद ने कहा कि हम जनता के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यहां नामित किए गए हैं. हमें अपनी ईमानदारी और बुद्धिमता के साथ चर्चा करनी चाहिए. मैं जब शपथ लेने के पहले दिल्ली आई तो मेरे घर में घुटने तक पानी भरा था और सब कुछ बर्बाद हो गया था. सांसदों के घरों का जिम्मा संभाल रही एजेंसियों द्वारा गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जाता है. यहीं से दिक्कत शुरू होती है. यह किसी सरकार की नहीं हम सबकी गलती है.
BJP में फूट डाल रहे अखिलेश यादव? केशव और ब्रजेश से तनातनी के बीच सीएम योगी का बयान
यूपी से राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम आज हर चीज में राजनीतिक बातें कर रहे हैं. मैं सुधांशु त्रिवेदी जी की फैन हूं क्योंकि मैं उनकी भाषा को पसंद करती हूं. लेकिन आज आप भाव से नहीं बोले. दिल से नहीं बोले. आज आपने इनको सुनाने के लिए बोला.