UP Politics : RLD को मजबूत करने में जुटे जयंत चौधरी, Agnipath के विरोध में अमरोहा में आज होगी युवा पंचायत
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अग्निपथ योजना के विरोध में आज रालोद अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी लोगों को संबोधित करेंगे. इससे पहले जयंत चौधरी अन्य जिलों में युवा पंचायत कर चुके हैं.
![UP Politics : RLD को मजबूत करने में जुटे जयंत चौधरी, Agnipath के विरोध में अमरोहा में आज होगी युवा पंचायत UP News Jayant Chaudhary youth panchayat Amroha oppose Agnipath scheme ANN UP Politics : RLD को मजबूत करने में जुटे जयंत चौधरी, Agnipath के विरोध में अमरोहा में आज होगी युवा पंचायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/b6b843d0824aaba1b8a57797c1304fd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amroha News: अमरोहा में अग्निपथ योजना के विरोध में आज यानी शनिवार को मुंडाखेड़ा जनता इंटर कॉलेज में एक युवा पंचायत को रालोद अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी संबोधित करने आएंगे. यहां जयंत चौधरी 12:00 बजे पहुंचेंगे. बता दें कि जयंत चौधरी पूरे पश्चिमी यूपी में युवा पंचायत के नाम पर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले रालोद को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले जयंत युवा पंचायत, शामली मुज़फरनगर , बुलंदशहर में कर चुके हैं.
इसी क्रम में शनिवार को अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा,गाजियाबाद और फिर अंत में 16 जुलाई को बागपत में युवा पंचायत का समापन करेंगे. अगर जयंत की पिछले तीन शामली, मुज़्जफरनगर, और बुलंदशहर की युवा पंचयात की बात करें तो इस पंचयात में युवा से बड़े और बुजुर्ग लोगों की संख्या ज्यादा रहती है.
किया जा रहा आवेदन
अगर अग्निपथ योजना की बात करें तो इसको लेकर भले ही विरोध देखने को मिला हो लेकिन जिस तरफ नौजवान अग्निपथ स्कीम के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. एयरफोर्स के लिए रिकॉर्ड अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया है.
अग्निपथ योजना के लिए एयरफोर्स के लिए 5 जुलाई को आवेदन की आखिरी डेट तक रिकॉर्ड कुल 7,49,899 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. नौसेना भर्ती के लिए अभी आवेदन की प्रक्रिया जारी है. 22 जुलाई तक नौसेना के लिए आवेदन किया जा सकता है. वहीं आर्मी में अग्निवीर की भर्ती के लिए रैलियों का शेड्यूल जारी किया गया है. अग्निपथ योजना में भारतीय थल सेना में भर्ती रैली, यूपी और उत्तराखंड में अगस्त में भर्ती रैलियां होंगी. अगस्त से दिसंबर तक रैलियों का आयोजन होगा. लखनऊ, आगरा, मेरठ, बरेली, वाराणसी और अमेठी शामिल हैं. वहीं उत्तराखंड में कोटद्वार, रानीखेत, पिथौरागढ़ में होगा.
Muzaffarnagar Crime News: रतनपुरी पुलिस ने किया उर्मिला हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
आर्मी के तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक
उत्तराखंड- कोटद्वार 19 से 31 अगस्त
उत्तराखंड: रानीखेत 20 से 31 अगस्त
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ 05 से 12 सितंबर
उत्तर प्रदेश - फतेहगढ़ 19 अगस्त से 15 सितंबर
उत्तर प्रदेश - मुजफ्फरनगर 20 सितंबर से 10 अक्टूबर
उत्तर प्रदेश- आगरा 20 सितंबर से 10 अक्टूबर
उत्तर प्रदेश - कानपुर 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर
उत्तर प्रदेश - फैजाबाद 16 नवम्बर से 05 दिसंबर
उत्तर प्रदेश - वाराणसी 16 नवम्बर से 05 सितंबर
उत्तर प्रदेश - लखनऊ 30 नवंबर से 10 दिसंबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)