Jhansi Suicide News: यूपी के झांसी (Jhansi) में असिस्टेंट सेल टैक्स (Assistant Cell Tax) ऑफिसर के बेटे ने आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी, सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर इंग्लिश में लिखा, "क्या मैं कूद जाऊं? जिस पर जवाब आया, यस-यस और मर जाओ.. आत्महत्या से पहले उसने 94 पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और एक लड़की को भी आई लव यू कहा और इसके बाद ऊपर से छलांग लगा दी. ये मामला थाना सेरपरी बाजार की रॉयल सिटी का है.
12वीं क्लास के छात्र ने की खुदकुशी
झांसी की रॉयल सिटी में रहने वाले सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य के बेटे कौस्तुभ ने आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. सुसाइड से पहले रेलिंग पर धूल में सॉरी लिखा इसके पहले कौस्तुभ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी "क्या मैं कूद जाऊं जिस पर जवाब आया, मर जाओ. कौस्तुभ ने एक-एक कर 94 पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की और एक लड़की को आई लव यू भी लिखा. सोसाइटी के गार्ड ने उसका शव पार्क में पड़ा देखा जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
झांसी की रॉयल सिटी में रहने वाले सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य के बेटे कौस्तुभ ने आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. सुसाइड से पहले रेलिंग पर धूल में सॉरी लिखा इसके पहले कौस्तुभ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी "क्या मैं कूद जाऊं जिस पर जवाब आया, मर जाओ. कौस्तुभ ने एक-एक कर 94 पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की और एक लड़की को आई लव यू भी लिखा. सोसाइटी के गार्ड ने उसका शव पार्क में पड़ा देखा जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
पोस्ट में लिखा 'क्या मैं कूद जाऊं'
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है कि कौस्तुभ अपने माता-पिता के जाने के बाद फ्लैट से निकला. इनमें वो मोबाइल फोन पर देर रात तक बातचीत करते दिखाई दिया. बातचीत करते करते वो चौथी से पांचवी मंजिल पर पहुंच गया. यहां ग्रिल के पास फर्श पर धूल जमी थी. इस पर कौस्तुभ ने लिखा सॉरी... उस फ्लोर पर वो लगभग डेढ़ घंटे तक रुका. फुटेज में कुछ परेशान लग रहा था इसके बाद वह फिर ऊपर की ओर चलते हुए आठवीं मंजिल पर पहुंचा पुलिस के अनुसार आठवीं मंजिल पर पहुंच कर वह फिर ग्रिल के पास गया और फर्श पर कुछ लिखा जो अस्पष्ट था. उसका फोन भी वहीं पड़ा मिला और इसके बाद रात में करीब 3.30 बजे उसने छलांग लगा दी.
UP Politics: यूपी में तेज हुई तस्वीरों की सियासत, अखिलेश यादव का ये बयान बना वजह
दोस्त को कुछ बताना चाहता था
दोस्त को कुछ बताना चाहता था
पुलिस का कहना है कि कौस्तुभ का मोबाइल से पता चला है कि रात 1:07 और 1:15 बजे उसने दो फोन किए थे. इनमें एक लड़की थी और दूसरा उसका दोस्त. पुलिस पूछताछ में दोस्त ने बताया कि कौस्तुभ ने रात में कहा था कि उसे कुछ बताना है लेकिन रात अधिक हो गई थी इसलिए उसने आने से इंकार कर दिया. सुबह कौस्तुभ की मौत की खबर लगी. पुलिस ने लड़की के बारे में जानकारी की है वह कौस्तुभ के साथ पढ़ती थी. पुलिस अब साक्ष्य के आधार पर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-