Jhansi Crime News: ममेरा भाई-बहन मिलकर चलाते थे लुटेरों का गैंग, अब खानी होगी जेल की हवा
उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने एक लुटेरे गैंग को पकड़ा है. इस गैंग का संचालन ममेरे भाई और बहन करते थे. वहीं युवती का पिता भी हिस्ट्रीशीटर है जो जेल में बंद है.
UP News: झांसी पुलिस ने एक बड़े लुटेरों की गैंग का पर्दाफाश किया है. थाना बबीना, थाना बड़ागांव और चिरगांव थाना पुलिस के संयुक्त अभियान ने एक ऐसे अंतरप्रांतीय लुटेरे गैंग को गिरफ्तार कर कई लूट की घटनाओं का खुलासा किया है. इस गैंग को भाई बहन मिलकर संचालित करते थे. लुटेरों के साथ गिरफ्तार युवती जेल में बंद अपने हिस्ट्रीशीटर पिता को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए गिरोह संचालित कर लूट की घटनाओं को अंजाम देती थी. इसके साथ ही चोरी के माल को ठिकाने लगाने का भी काम करती थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया.
क्या कहा एसपी सिटी ने?
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करने के लिए चलाए जा रहा है. इस अभियान के तहत सीओ सदर के नेतृत्व में बबीना, चिरगांव व बड़ागांव थाना पुलिस देर रात संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी ग्राम बराठा के पास पीपा पुल के रास्ते कुछ युवक बाइक से आते दिखाई दिए. जिसे रोकने पर वह भागने लगे. जिसके बाद चिरगांव और बड़ागांव थाना पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया. पूछताछ में पकड़े गए बाइक सवार युवकों में एक युवती भी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
युवती खुद संचालित करती थी गैंग
बता दे कि पुलिस द्वारा पूछताछ में सभी ने बताया की वह लोग हाईवे पर जा रहे लोगों का पीछा करते थे. फिर उन्हे तमंचा दिखाकर डराते थे. जिसके बाद उनकी बाइक, जेवरात और मोबाइल फोन लूट लेते थे. एसपी सिटी ने बताया पकड़ी गई युवती हर्ष उर्फ मुस्कान का पिता अपराधी है. वह जेल में बंद है. अपने पिता को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए मुस्कान खुद गैंग संचालित करती थी और वहीं लूट का माल अपने पास रखती थी. हर्ष उर्फ मुस्कान तथा आशिक राजपूत दोनो रिश्ते में ममेरे फुफेरे भाई बहन है. इनके कब्जे से पुलिस ने सात बाइक, पांच मोबाइल फोन, तीन तमंचे, सात जिंदा कारतूस पांच हजार की नकदी बरामद कर ली.
यह भी पढ़ें-