Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में गंगा (Ganga) में बाढ़ आने से पहले कटान रोकने के लिये सिंचाई विभाग (Irrigation Department ) एक्शन में आ गया है. विभाग की ओर से रविदास नगर मोहल्ले के सामने कटान रोकने का काम किया जा रहा है. यहां पर जिओ बैग लगाने का काम किया जा रहा है. ये जिओ बैग रविदास नगर के सामने होने वाले कटाने स्थल पर डाले गए हैं. जिससे की गंगा में बाढ़ का पानी आने पर कटान न हो और आसपास के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि बाढ़ आने से पहले यहां का काम पूरा हो जाएगा. प्रशासन बाढ़ के हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. 


गंगा का कटान रोकने की कवायद
दरअसल उन्नाव सदर क्षेत्र के गंगा किनारे बसे रविदास नगर में सबसे ज्यादा कटान होता है, जिसको लेकर 2 साल पहले जिओ बैग लगाकर वहां सुरक्षा की गई थी. लेकिन डीएम ने निरीक्षण के दौरान बैगों को फटा पाया. जिसके बाद शासन स्तर पर सिंचाई विभाग सचिव से बात की गई और अब एक बार फिर से बैग लगाने का काम किया जा रहा है.  बाढ़ के दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ने पर निचले इलाकों में तेजी से कटान होता है. यहां बाढ़ की वजह से कई मकान भी गिर चुके हैं.


Agnipath Scheme: 'अग्निपथ योजना' को लेकर विरोध की बीच सीएम योगी ने फिर दिया आश्वासन, कही ये बड़ी बात


जिओ बैग लगाने का काम तेज


रविदास नगर बस्ती के सामने कटान रोकने के लिये सिंचाई विभाग की ओर से तीन सौ मीटर तक जिओ बैग लगाए जाने हैं. पहले बालू भरी बोरियां लगाई जा रही हैं. जिसके बाद जिओ बैग डाले जा रहे हैं. बाढ़ से पहले विभाग को ये काम पूरा करना है. इससे पहले इस इलाके में कटान की वजह से कई मकान भी धराशायी हो चुके हैं. यहां रहने वाले रियाज ने बताया कि पहले कटान होता था, लेकिन अब जिओ बैग रखने के वजह से काफी राहत मिली है. 


जानिए डीएम ने क्या कहा?
इस बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि गंगा कटना क्षेत्र में लगाए जा रहे जिओ बैग कार्य का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है. गंगा नदी में बाढ़ आने की वजह से पिछले 2 महीने से लगातार तैयारी की जा रही है. संत रविदास नगर कॉलोनी में जनपद की सबसे संवेदनशील कॉलोनी है. पिछली बाढ़ के दौरान शुक्लागंज तक पानी आ गया था. दो साल पहले भी यहां जिओ बैग लगाए गए थे लेकिन जब मैं निरीक्षण के लिए गया तो वो बैग फटे पाए, जिसके बाद शासन को फौरन अवगत कराया गया. 


ये भी पढ़ें- 


Agnipath Protest: बुलंदशहर में जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन, पुलिस फोर्स और PAC जवानों ने संभाला मोर्चा