Rampur By-Election 2022: यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) रामपुर (Rampur) पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना (BJP Candidate Akash Saxsena) के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) और आजम खान (Azam Khan) पर निशाना साधा और दावा किया कि पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) के कार्यकाल में विपक्ष के सारे समीकरण ध्वस्त हो गए हैं. जितिन प्रसाद ने कहा कि अब आजम खान का इमोशनल कार्ड भी नहीं चलने वाला है क्योंकि जनता सबकुछ जान चुकी है.
मंत्री जितिन प्रसाद देर शाम रामपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के ज्वाला नगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए जनता से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि रामपुर में अब विकास की गंगा बहेगी.
विपक्ष के सारे समीकरण हुए ध्वस्त
मंत्री जितिन प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "मैं दावे के साथ कह सकता हूं जो कभी नहीं हुआ, वो अब होने वाला है. प्रधानमंत्री जी के साढ़े आठ वर्ष का कार्यकाल और माननीय मुख्यमंत्री जी के साढ़े पांच वर्ष के कार्यकाल में सभी विपक्ष के किले ढह गए हैं और नए समीकरण दिखाई दे रहे हैं. देश हित को ध्यान में रखते हुए देश-प्रदेश की जनता और रामपुर सदर की जनता बीजेपी को पूर्ण समर्थन देगी और आप देखिएगा 8 तारीख को जो परिणाम आएगा उसमें रामपुर सदर में कमल का फूल खिलेगा.
आजम खान के इमोशनल कार्ड पर कही ये बात
सपा नेता आजम खान के इमोशनल कार्ड खेलने के सवाल पर मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा अब कोई कार्ड नहीं चलने वाला है. जनता परिपक्व है, सब देख चुकी है, सब जान रही है. जिस वजह से रामपुर का विकास नहीं हो पाया है. इतनी मिले और कारखाने जिस व्यक्ति की वजह से यहां पर बंद हो गए उसको सबक सिखाने का जनता ने मन बना लिया है. एक तरफ योगी सरकार विकास और सभी को साथ लेकर चल रही है. रामपुर लोकसभा का उपचुनाव भी आपने देखा, यहां का परिणाम बीजेपी के पक्ष में आया. उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं यहां के रामपुर सदर का जो रुझान और जनता का जो लगाव दिख रहा है उसमें रिकॉर्ड मतों से बीजेपी प्रत्याशी की जीत होगी.
वहीं जब मंत्री जितिन प्रसाद से 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने सवाल पर कहा कि 'विभाग पूरी तेजी से और रात दिन काम कर रहा है और जो लक्षित सड़कें थी उसको लेकर 99% काम हो चुका है जो सड़कें बिल्कुल ध्वस्त होंगी. उसके लिए अभी विधानसभा में और सरकार पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है बजट मांगा जाएगा और पूरी मरम्मत की जाएगी. मुख्यमंत्री जी का जो निर्देश है उसको विभाग रात दिन मेहनत करके जनता के लिए सड़कों को सुगम बना रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: पिछले महीने यूपी की राजनीति के 5 बड़े फैसले, चाचा के साथ आने और BJP के कदम से मिली सपा को राहत