Kairana News: हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचा गैंगस्टर का आरोपी, पुलिस के सामने किया सरेंडर
Kairana News: यूपी के कैराना में एक गैंगस्टर का आरोपी खुद ही पुलिस थाने पहुंच और दोनों हाथ उठाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया, इसके साथ ही उसने कभी अपराध न करने से तौबा कर ली.
Kairana News: उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के अपराधी घबराएं हुए हैं. कई अपराधी तो खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं. इसी कड़ी में कैराना में भी एक गैंगस्टर का आरोपी खुद ही पुलिस थाने पहुंच गया. आरोपी ने अपने दोनों हाथ उठाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया और कभी भी अपराध न करने की तौबा की. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चालान कर दिया.
गैंगस्टर के आरोपी ने किया सरेंडर
हुआ ये कि शामली जनपद के कैराना में कोतवाली के गेट पर एक आरोपी पहुंचा और पुलिस के सामने अपने दोनों हाथ उठाकर अपराध से तौबा करते हुए आत्मसमर्पण करने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आरिफ पुत्र किताबू निवासी गांव रामडा थाना कैराना बताया. आरोपी ने कहा कि फरवरी 2021 में सपा विधायक नाहिद हसन के साथ उसके खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले में तभी से वह फरार चल रहा था.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
बदमाश ने खुलासा किया कि करीब एक साल पहले गांव पंजीठ के पास उसकी मोटरसाइकिल की एक गाड़ी ने टक्कर हो गई थी. जिसके बाद उसकी एक टांग टूट गई थी, जिसका अब भी इलाज चल रहा है. आरिफ ने कहा कि उसने अपनी मर्जी के कोतवाली में आत्मसमर्पण किया हैं. आरिफ, कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान के कार्यालय में पहुंचा तथा कोतवाली के सामने अपने दोनों हाथ उठाकर अपराध से तौबा कर आत्मसमर्पण कर दिया. कोतवाली प्रभारी ने बताया की आरिफ गैंगस्टर एक्ट का आरोपी है और उसने मर्जी से सरेंडर किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर चालान कर दिया है.
ये भी पढ़ें-