Agnipath Scheme: अखिलेश यादव बोले- 'अग्निपथ योजना भारत को धोखा देने वाला फैसला, सपा विरोध करती है़'
Kannauj News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सेना में जाने के लिए पूरे देश के युवा मेहनत कर रहे हैं. सरकार ने अग्निपथ योजना लागर उनका सपना तोड़ दिया है.
UP News: यूपी के कन्नौज जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निपथ और अग्निवीर इसका विरोध न सिर्फ नौजवान कर रहे है बल्कि इसका विरोध पूरे देश में हो रहा है. फौज को इस तरीके से आउटसोर्स कर रहे है. सेना में लोग देश की सेवा के लिए आते हैं. हमारे किसानों के बेटों का सपना होता है कि फौज में जाकर देश की सेवा करें. सीमाओं को सुरक्षित रखें. सरकार ने उनका सपना तोड़ दिया है.
अग्निवीर और अग्निपथ भारत को धोखा देने वाला फैसला
अखिलेश ने कहा कि युवा इस सपने को पूरा करने के लिए सालों साल मेहनत करते है. अगर बीजेपी के पुराने फैसले उठाकर देख लीजिए.नोटबंदी में कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म होगा काला धन वापस आएगा. जीएसटी को लेकर जो रिफार्म को लेकर बात की गई. डिजिटल इंडिया को लेकर क्या बात कही गई थी. आज तक जो भी रिफार्म किए गए हैं क्या सच्चाई में रिफार्म दिख रहे है. इसी तरीके से अग्निवीर और अग्निपथ यह भारत को धोखा देने वाला फैसला है. समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है.
UP Bypolls: उपचुनाव में अखिलेश यादव ने बदली रणनीति, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले चला ये बड़ा दांव
सरकार कर रही है बजट में कटौती
अखिलेश यादव ने कहा कि वह खुद मिलिट्री स्कूल से पढ़े है. मिलिट्री के स्कूल से पढ़ा छात्र आज देश बड़े बड़े पदों पर बैठे है. मै समझ सकता हूं फौज में जाने का जज्बा है. सरकार कहती है बजट नहीं है. सरकार हर बार बजट कम कर रही है. विजयवर्गीय के बयान को लेकर कहा कि बीजेपी को और लोगों को सामने नहीं करना चाहिए. उनकी मंशा साफ हो गई है कि आप चौकीदार रखना चाहते है. कहा कि रिटायर फौजियों को पहले नौकरी दें. जो लोग नो रैंक नो पेंशन जैसी योजना लागू कर रहे है. अखिलेश यादव ने बुलडोजर पर बोलते हुए कहा कि यह कानून के अंतर्गत नहीं देश का सुप्रीम कोर्ट, देश का संविधान और कानून के तहत बुलडोजर को रोकेगा. कहा कि यह सरकार धर्म और जाति को देखकर काम कर रही है. यह सरकार नफरत फैलाने वाली है.