UP News: यूपी के कन्नौज जिले के स्थित छिबरामऊ सौरिख मार्ग पर प्राइवेट बसों में स्कूली छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर किस तरह से मौत का सफर तय कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस बस में 50 से 60 लोगों के बैठने की जगह में करीब 100 से ज्यादा छात्र अंदर से लेकर बाहर तक भरे थे. जो अंदर घुस नहीं पाए वह बाहर दरवाजे पर लटके हुए थे और बहुत सारे लोग बस की छत पर चढ़े थे. हद तो तब हो गई जब बस के पिछले हिस्से में जहां पर पैर रखने की जगह नहीं होती वहां जरा सी जगह पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा छात्र जोखिम भरा सफर कर रहे हैं.
स्थानीय प्रशासन नहीं कर रही कोई कार्रवाई
हैरानी की बात तब सामने आई जब स्थानीय प्रशासन सब कुछ जान कर भी यहां अनजान बना रहा. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मामला एआरटीओ के संज्ञान में आया तो एआरटीओ प्रशासन इज्या तिवारी ने बताया कि मेरे पास एआरटीओ प्रवर्तन का चार्ज नहीं है फिर भी मामला गंभीर है मामले में तत्काल जांच कर कार्यवाही के आदेश कर दिए गए हैं.
UP News: गृह विभाग के नए प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से सीनियर हैं ये सात IPS अधिकारी, अब उनके मातहत होंगे
एआरटीओ प्रवर्तन ने क्या कहा?
वहीं मामले में प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन रामबाबू ने बताया कि मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी. बच्चों को भी इस बारे में समझाने के प्रयास किए जाएंगे. बस संचालक के ऊपर भी कार्रवाई के आदेश कर दिए गए हैं. वहीं मामले में एआरटीओ ने अपील भी की है कोई भी इस तरह का सफर न करे जिससे उसकी जान का जोखिम में हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.
UP Weather Forecast Today: यूपी से अभी नहीं जाएगा मानसून, लखनऊ सहित 38 जिलों में हो सकती है बारिश