Kannauj News: दो नाबालिगों से गैंग रेप कर समझौते का दबाव बना रहे थे आरोपी, पुलिस ने दबोचा
UP Crime News: यूपी के कन्नौज में एक युवक ने दो किशोरियों को प्रेम जाल में फसाया और उनके साथ रेप किया. फिर उन दोनों को कानपुर ले जाकर बेचने की तैयारी में था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
UP News: यूपी के कन्नौज जिले में प्रेम जाल में फंसाकर किशोरियों के साथ रेप कर उन्हें बेचने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सलमान ठठिया थाने इलाके की दो नाबालिक लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनको ब्लैक मेल कर रहा था और बेचने की फिराक में था. तभी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी को रोकना चाहा तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया तो गोली आरोपी के पैर में लगी. जिससे आरोपी घायल हो गया. घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की माने तो आरोपी दोनों किशोरियों को ब्लैकमेल कर रहा था और दोनों को कानपुर ले जाकर बेचने की तैयारी में था.
पुलिस ने दोनों किशोरियों को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया
कन्नौज एसपी प्रशांत वर्मा के पास शनिवार को एक कॉल आता है. जिसमें खुद को ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव का बता किशोरी ने उनसे अपनी आपबीती बताई. किशोरी में बताया कि कानपुर के कल्याणपुर के युवक सलमान ने पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर रेप किया. इतना ही नहीं युवक ने पीड़िता की छोटी बहन की अस्मत भी लूटी. कुछ दिन से वह दोनों बहनों को बेचने की योजना बनाकर कानपुर ले जाने की कोशिश कर रहा है. किशोरी की बात सुन एसपी ने बिना देरी किये ठठिया थानाध्यक्ष को युवक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. ठठिया पुलिस जब मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ही एक गांव में आरोपी सलमान को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया. जवाबी फायरिंग में एक गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा. पुलिस ने उसे कस्टडी ने लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित दोनों किशोरियों को उसके चंगुल से छुड़ाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
सोनिया, राहुल को ED समन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का तंज, कहा- दोषी नहीं हैं, तो पेश हों
समझौता का बना रहा था दबाव
प्रशांत वर्मा ने बताया कि कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में एक मामला संज्ञान में आया है. जिसमें दो सगी बहनों जिनकी उम्र 13 वर्ष और 17 वर्ष है. उन्होंने ये बताया कि कानपुर में कल्याणपुर एरिया का रहने वाला सलमान नाम का व्यक्ति है जो इनके साथ लैंगिक अपराध करता रहा और इन्हें बेचने का प्रयास कर रहा था. इस संबंध में ठठिया थाने में मामला पंजीकृत किया गया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. मुखबिर द्वारा जानकारी मिली थी कि सलमान नाम का व्यक्ति बच्चियों को नुकसान पहुंचाने के लिए और समझौते का दबाव बनाने के लिए उनके गांव आ रहा है इसलिए वहां पर पुलिस गश्त लगाई गई थी. इस व्यक्ति को आते वक्त पुलिस ने जब घेरा तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगा आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने वहां पर हथियारों का प्रयोग किया जिसमें आरोपी घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले में आगे की जांच करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Watch: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो