(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: 'भैया मुझे कुछ मत करना, छोड़ दो..' 10 साल के मासूम पर नहीं पसीजा अपहरणकर्ताओं का दिल, गंगा में डुबोकर मारा
Kanpur Crime News: कानपुर में एक दस साल के बच्चे का अपहरण कर गंगा में डुबोकर उसकी हत्या कर दी गई. मासूम कहता रहा कि भैया मुझे कुछ मत करना लेकिन हत्यारों की दिल नहीं पसीजा.
Kanpur Crime News: कानपुर (Kanpur) में एक दस साल के बच्चे का अपहरण (Kidnapping) कर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मासूम कहता रहा कि 'भैया मुझे कुछ मत करना, छोड़ दो..' लेकिन हत्यारों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने बच्चे की गंगा (Ganga) में डुबोकर हत्या कर दी. रहमान नाम के ये बच्चा सोमवार को लापता हो गया था, परिजनों ने उसे बहुत ढूंढने की कोशिश की पर वो नहीं मिला. अगले दिन सुबह मंगलवार को पिता के पास 6 लाख रुपये की फिरौती का फोन आया. जिसके बाद परिजनों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
10 साल के मासूम का अपहरण कर हत्या
कैंट निवासी दस साल के मासूम बच्चे रहमान के पिता पल्लेदार हैं. सोमवार शाम रहमान अचानक लापता हो गया, परिजनों ने उसे बहुत ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला, जिसके बाद अगले दिन उनके पास फोन आया और उनसे छह लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. पिता ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मामले की तफ्दीश में जुट गई. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से नंबर की डिटेल निकाली और आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें धर दबोचा.
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गांव के ही अमित मिश्रा, तेज कुमार, आमिल और समीर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि चारों ने अपहरण करने और रहमान को गंगा में डुबोकर मारने का जुर्म कुबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि फिरौती नहीं मिलने की वजह से उन्होंने बच्चे को गंगा में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शव को ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद
वही कैंट थाने की पुलिस इस मामले को मीडिया से छुपाने की कोशिश करती रही और बच्चे के शव को भी तलाशने की कोशिश नहीं की गई. काफी समय बाद जब पुलिस की किरकिरी हुई तो आलाधिकारी मीडिया के सामने आए और बच्चे के शव को तलाश करने के लिए कई टीमें लगाईं गईं. पुलिस ने गोताखोर के जरिए गंगा में कई घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक बच्चे शव बरामद नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें-