Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराध और अपराधियों में अब पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. आलम ये हैं कि जनपद में एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर आरोपी फरार हो जाते हैं और पुलिस धूल में लाठी पीटती नजर आ रही है. इस बीच कार सवार बदमाशों ने एक और युवक को अपना शिकार बना लिया और उसे गोली मारकर 5 लाख 90 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. 


युवक से पैसे लूटकर मारी गोली


ये घटना कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की है जहां आसिफ नाम का युवक कार में पैसे लेकर किसी काम से जा रहा था, बीच रास्ते में आसिफ ने अपनी कार रोकी तभी घात लगाए बैठे लुटेरों ने भी अपनी कार वहीं रोक दी और आसिफ की कार से पैसे लूटकर भागने लगे, तभी आसिफ ने उन्हें देख लिया और वो पैसे बचाने के लिए कार के पास पहुंच गया. जब उसने लुटेरों का विरोध किया तो उन्होंने तमंचा निकालकर उसके सीने पर रख कर फायर करने की कोशिश की तभी आसिफ ने हाथ से धक्का दे दिया और गोली उसके पैर में लग गई.


गोली लगते ही आसिफ गिर पड़ा और लुटेरे लूट की घटना का अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. इलाके में दिन-दहाड़े हुई लूट और गोली कांड से दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आसिफ को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो लुटेरे कौन थे. आसिफ का कहना है कि लुटेरे उसकी कार का पीछा कर रहे थे. जैसे ही वो आलमपुर गांव में लगी मजार पर किसी काम से रुका तो लुटेरों ने घटना को अंजाम दे दिया. 


पुलिस ने जताई इस बात की आशंका


क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने कहा कि पीड़ित आसिफ ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोली चलाई और लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज हेतु सीएससी रवाना किया. उसकी हालत खतरे से बाहर है. घायल से पूछताछ की गई तो उसके बयानों में विरोधाभास सामने आया है. पुलिस घटना को लेकर संशय में है. पुलिस का कहना है कि अगर ये घटना फर्जी है तो आसिफ को गोली कैसे लगी और किसने मारी.