Kanpur News: कानपुर में फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जिसकी वजह से 5 बुजुर्गों की आंखों की रोशनी चली गई है. इनका ऑपरेशन कानपुर के निजी अस्पताल आराध्या नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने किया था. जिसके बाद से इन्हें बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा है. परेशान लोगों ने अब सीएमओ कानपुर से इसकी शिकायत की है और सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है.
5 बुजुर्गों के आंखों की रोशनी गई
कानपुर के बिल्लौर जनपद में एक निजी अस्पताल ने फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप लगाया था. इस कैंप में करीब 20-22 लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद इनमें से 5 मरीजों के आंखों की रोशनी चली गई. जिससे बुजुर्ग और उनके परिजन काफी परेशान हैं. ये ऑपरेशन डॉ नीरज गुप्ता ने किया था. 20 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी आंखों की रोशनी आने की बजाय जा चुकी है. बुजुर्ग अब एक असहनीय दर्द से गुजर रहे हैं. मरीजों के परिजनों ने इस मामले में सीएमओ से आरोपी डॉक्टर और प्रबंधन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
सीएमओ ने जांच कमेटी का गठन किया
सीएमओ कानपुर डॉक्टर आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पास कुछ लोग एप्लीकेशन के साथ आए थे. इसमें कुछ लोगों के नाम थे कि उनकी आंखों का ऑपरेशन आराध्या अस्पताल में किया गया है, उसके बाद इनकी आंखों में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई. प्रकरण एक नजर में काफी गंभीर लग रहा है. जो लोग आए थे उन्हें जो आवश्यक दवाएं थीं वो दिलवा दी गई हैं. इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. जो जल्द ही जांच करके अपनी रिपोर्ट देगी और उसी के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Azamgarh: आजमगढ़ के लोगों पर दिए BJP सांसद निरहुआ के बयान पर विवाद, केस दर्ज करने की मांग