UP News: कानपुर (Kanpur) में हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. शहर के टाटमिल चौराहे के पास स्थित रॉयल गार्डन में एक शादी समारोह चल रहा था. यहां हर्ष फायरिंग (Celebratory Gunfire) में बाउंसर मोहम्मद सादिक नाम के व्यक्ति को गोली लग गई. आनन-फानन में वहां मौजूद साथी बाउंसर उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने सादिक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जो कि बीजेपी का पूर्व पदाधिकारी है. 


घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. जानकारी के अनुसार मीरपुर निवासी मोहम्मद सादिक बाउंसर का काम करता है. वह शुक्रवार शाम बीजेपी नेता रामजी गुप्ता के छोटे भाई की शादी समारोह में एक एजेंसी के जरिए काम करने गया था. डीजे में डांस के दौरान रामजी ने फायरिंग कर दी और गोली सीधे सादिक को जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


बीजेपी नेता को किया गया गिरफ्तार


पुलिस ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जांच पड़ताल की गई थी. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि शादी में सादिक नाम के बाउंसर को सुरक्षा के लिए बुलाया गया था. इसी दौरान हर्ष फायरिंग में उसको गोली लग गई. तुरंत घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी रामजी गुप्ता को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.


 ये भी पढ़ें -


Kannauj News: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर पर हमला कर लूटी थी कार, अब पुलिस ने एक बदमाश को दबोचा