(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur Crime News: कानपुर में बदमाशों ने छात्र का अपहरण कर ATM से निकलवाए पैसे, लूट के बाद हत्या कर फेंकी लाश
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. हत्या से पहले उसके साथ लूटपाट किए जाने की भी बात सामने आई है.
UP News: कानपुर (Kanpur) में ग्रैजुएशन के छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. अपहरण करने के बाद बदमाश पहले छात्र को ATM में लेकर गए. वहां उससे 60 हजार रुपए निकलवाए. इसके बाद जेवरात और रुपए लूटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. कार लूटने के बाद बदमाशों ने शव को कानपुर देहात के रनिया इलाके में हाइवे किनारे फेंक दिया.
अपहऱण के बाद एटीएम से निकले पैसे
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मैनावती मार्ग में रहने वाले रमेश वर्मा केस्को में बड़े बाबू हैं. रमेश का इकलौता बेटा गोविंद दोस्त के जन्मदिन में जाने की बात कहकर घर से अपनी बलेनो कार लेकर निकला था. देर रात तक वह वापस नहीं लौटा और उसका फोन स्विच ऑफ हो गया, अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया. शुक्रवार रात 12:30 बजे ATM से तीन बार में 20 हजार रुपए निकाले तो शक और बढ़ गया जिस पर रमेश भतीजे धर्मेन्द्र के साथ उन्नाव के उस ATM में पहुंचे जहां से पैसे निकले थे.
मकान में लगे CCTV कैमरे का फुटेज देखा तो कार सवार चार युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे और उससे जबरन ATM से पैसे निकलवाने के लिए ले जा रहे थे. गोविंद के पैर में चप्पल नहीं थी, लंगड़ा कर चल रहा था. इसके बाद CCTV फुटेज नवाबगंज थाना प्रभारी को सौंपा. तब कहीं जाकर नवाबगंज थाना पुलिस हरकत में आई. कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रनिया के पास हाईवे किनारे नाले में शव फेंक दिया था. इलाके के लोगों ने शव मिलने की जानकारी दी, तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद कानपुर की पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
कानपुर देहात में मिला शव
एसीपी स्वरूप नगर वृजनारायण ने बताया कि घटना थाना नवाबगंज से संबंधित है. 1 जुलाई को तकरीबन 4 से 4.30 बजे गोविंद वर्मा नाम के एक लड़का घर से बाहर निकला उसके बाद ये घर से बाहर नहीं आए, तो इसी संदर्भ में घर वालों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, उसके बाद प्रकरण संज्ञान में आने के बाद इसमें मुकदमा दर्ज किया गया, उसी मुकदमे में जब जांच की जा रही थी, ये सूचना प्राप्त हुई कि एक शव कानपुर देहात में मिला है, परिजनों के द्वारा पहचान कराया गया तो ये शव इसी मुकदमे से संबंधित थी, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है, जांच प्रचलित है इसमें साक्ष्म भी प्राप्त हुए हैं.
UP News: योगी सरकार ने 100 दिनों में जब्त की इतने करोड़ की संपत्ति, आंकड़ा जानकर हो जाएंगे हैरान