Unnao News: कानपुर के बाद उन्नाव में भी 'साजिश' की कोशिश, वायरल पोस्टर देखकर अलर्ट हुई पुलिस
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कानपुर जैसा ही पोस्टर मिला है जिसमें जुमे के दिन बाजार बंद करने का आह्वान किया गया है. पोस्टर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है.
UP News: अब उन्नाव (Unnao) में कानपुर (Kanpur) जैसे पोस्टर के माध्यम से कथित रूप से अशांति फैलाने की साजिश की जा रही है. यहां शुक्रवार के दिन बाजार बंद करने के आह्वान से जुड़ा एक पोस्टर सामने आया है. पोस्टर मिलने के बाद से प्रशासन हरकत में आ गया है.
पुलिस धर्म गुरुओं से की मुलाकात
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम रविन्द्र कुमार ने सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. डीएम ने साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एहतियात बरतें. डीएम ने बताया कि धर्म गुरुओं ने पोस्टर के पीछे किसी तरह का हाथ होने से इनकार किया है. इस बीच जिला प्रशासन और पुलिस वायरल पोस्टर की पड़ताल कर रही है. पोस्टर वायरल होने के बाद इस्लामिक स्कॉलर ने वीडियो जारी किया. उन्होंने वीडियो के माध्यम से शांति बनाए रखने की अपील की है.
मुस्लिम स्कॉलर ने की शांति की अपील
मुस्लिम स्कॉलर ने वीडियो के माध्यम से यह सफाई भी दी कि किसी भी मुस्लिम संगठन की तरफ से इस तरह की घोषणा नहीं की गई है. डीएम रविंद्र कुमार ने भी सख्त लहजे में चेतावनी हुए कहा कि अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि वायरल पोस्टर किसी की शरारत मालूम होती है. इसके पीछे मौजूद व्यक्ति का पता लगाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -