(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: सोशल मीडिया पर युवती को शादी का झांसा देकर की दोस्ती, फिर किया रेप, महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
कानपुर के एक युवक ने सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती करने के बाद शादी के झांसे में फंसा कर रेप किया है. इसके साथ ही युवती से पैसे भी लिए हैं. महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
UP News: यूपी के कानपुर के चकेरी थाने में लव, सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है. जहां युवती को दूसरे समुदाय के युवक ने झांसे में लिया और सोशल मीडिया के माध्यम से उससे नजदीकियां बढ़ाई. इतना ही नही युवती से लाखों रुपये भी कई सालों तक ऐंठता रहा और शादी का प्रलोभन देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जिसके बाद युवती ने चकेरी थाने पहुंचकर आरोपित युवक अजमत के खिलाफ तहरीर दी है.
पीड़िता ने अजमत ने लगाया आरोप?
पीड़िता के मुताबिक अजमत ने मोबाइल के जरिए उससे नजदीकियां बढ़ाई. पीड़िता का आरोप है कि वह अजमत की मीठी बातों के झांसे में आ गई और उस पर भरोसा करते हुए युवती ने लाखों रुपये उस पर खर्च कर डाले. इसके साथ ही अजमत ने उसके साथ शारीरिक शोषण भी किया.
UP News: गोला विधानसभा से पांच बार विधायक रहे अरविंद गिरी का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक
युवती ने जब शादी के लिए कहा तो अजमत शादी के लिए कहा कि तुम तैयारी शुरू करो जिसके बाद युवती ने खरीदारी भी कर ली. थोड़ी देर बाद युवक ने अपना फोंन ऑफ कर लिया. जिसकी चैटिंग भी मौजूद है. पीड़िता ने थाने में तहरीर दी जिसके बाद अजमत को हिरासत में ले लिया गया था. वहीं शादी के लिए हां करने पर उसने अपना मुकदमा वापस ले लिया था और फिर से वह उसके झांसे में आ गई जहां उसके साथ कई साल गलत कार्य किया. पीड़िता का कहना है कि इस मामले में थाने में शिकायत दोबारा की है साथ ही उच्चाधिकारियों को भी अपना दर्द बताया है. पीड़िता की मांग है कि इस मामले में पुलिस अजमत को गिरफ्तार कर जेल भेजे.
सीपी कानपुर ने क्या कहा?
मामले में सीपी कानपुर बीपी जोगदंड का कहना है कि प्रार्थना पत्र मुझे कार्यालय में प्राप्त हुआ है. ये प्रार्थना पत्र मैंने थाना चकेरी को और एसीपी महिला अपराध, दोनों को मार्क कर दिया है. इसके तथ्यों की छानबीन करने के बाद जो विधिक कार्रवाई है अमल में लाई जाएगी.