UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर कानूनी शिकंजा, महिला की शिकायत पर केस दर्ज
Kanpur News: पीड़िता बेबी नाज़ ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी पर आरोप लगाया कि वो उसके प्लॉट पर नजर लगाए हैं. उन्होंने प्लॉट को कब्जाने की नीयत से उसकी झुग्गियों में आग लगवाई है.
Kanpur News: समाजवादी पार्टी के एक और विधायक इरफान सोलंकी कानून के शिकंजे में फंस गए हैं. सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. खबर के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी में दो दिन पहले एक प्लॉट में बनी दो झुग्गियों में आग लग थी. इन झुग्गियों में रहने वाली बेबी नाज ने सपा विधायक और उनके भाई पर प्लॉट कब्जाने के लिए उसके घर को जलाने का आरोप लगाया है.
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आरोप
दरअसल कानपुर के थाना जाजमऊ के अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी में 2 दिन पहले एक प्लॉट में बनी दो झुग्गियों में आग लग गई थी. इन झुग्गियों में रहने वाली बेबी नाज़ ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी पर आरोप लगाया कि वो उसके प्लॉट पर नजर लगाए हैं. उन्होंने प्लॉट को कब्जाने की नीयत से उसकी झुग्गियों में आग लगवाई है. इससे पहले भी रिजवान सोलंकी पर बेबी नाज के भाई की हत्या का आरोप लगा था लेकिन सपा विधायक के रसूख के चलते रिजवान पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बेबी नाज दो दिन तक जाजमऊ थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन कोई कार्रवाई हुई. सोशल मीडिया पर ये खबर सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा जिसके बाद देर रात पुलिस ने आनन-फानन में सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद देर रात कई थानों की पुलिस विधायक के घर दबिश के लिए गई लेकिन सपा विधायक और उनके भाई दोनों फरार हो गए. इसके बाद आज इरफान सोलंकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष दोनों से गुजारिश की कि इस घटना में विधायकों की एक कमेटी बनाकर जांच करा ली जाए.
लापरवाही को लेकर जाजमऊ थानाध्यक्ष सस्पेंड
इस मामले जाजमऊ पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए जाजमऊ थाना अध्यक्ष को तत्काल रूप से सस्पेंड कर दिया हैं.
इरफान सोलंकी ने एबीपी गंगा पर दी सफाई
इस पूरे मामले पर सपा विधायक इरफान सोलंकी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है एबीपी गंगा पर एक्सक्लूसिव बात करते हुए सोलंकी ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को फंसाने की कोशिश की जा रहा है. हम निर्दोष हैं. पुलिस मेरी गाड़ी भी उठा ले गई है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे और पूरी जानकारी दी. उन्होंने प्रशासन पर उनके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- UP By-Election: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी साथ लड़ेंगे उपचुनाव, सपा और RLD के खाते में आएंगी ये सीटें