Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) के कई लॉकरों (Bank Locker) से गायब हुए गहनों और पैसों के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस लॉकर टूट कांड में पुलिस ने बैंक के पूर्व मैनेजर (Bank Manager) और लॉकर इंचार्ज समेत 6 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई की है. इसी साल अप्रैल के महीने में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराचीखाना शाखा के कई लॉकरों से कीमती सामान गायब होने की खबर आई थी, जिसके बाद बैंक को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे.
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
दरअसल इस पूरे में मामले का खुलासा इसी साल अप्रैल के महीने में हुआ जब कोरोना के दो साल गुजर जाने के बाद एक महिला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में रखे अपने गहने लेने पहुंची थी. उसने जब लॉकर खोला तो वो खाली मिला, इसके बाद इस तरह की और भी शिकायतें सामने आई. जांच में 11 लॉकरों से ग्राहकों के करीब 3 करोड़ रुपये का सामान गायब मिला. ये मामला सामने आने के बाद पूरे कानपुर में हड़कंप मच गया था.
पूर्व बैंक मैनेजर समेत 6 पर गैंगस्टर एक्ट
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और कई लोगों से पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो सका, जिसके बाद पूर्व बैंक मैनेजर रामप्रसाद लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय समेत 6 लोग गबन में पकड़े गए. इन सभी लोगों के नाम सामने आने के बाद अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय इस गैंग लीडर है. पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की संपत्ति चिन्हित कर जब्त करने की कार्रवाई करेगी.
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और कई लोगों से पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो सका, जिसके बाद पूर्व बैंक मैनेजर रामप्रसाद लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय समेत 6 लोग गबन में पकड़े गए. इन सभी लोगों के नाम सामने आने के बाद अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय इस गैंग लीडर है. पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की संपत्ति चिन्हित कर जब्त करने की कार्रवाई करेगी.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक की 1-1 शाखाओं पर भी लॉकर में रखे सामान गायब करने के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एक विशेष एसआईटी गठित करते हुए इन सभी मामलों की जांच कराने का फैसला लिया है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई से परेशान ग्राहक थोड़ी राहत जरूर महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-