Kanpur नगर निगम में भ्रष्टाचार की खुली पोल, उद्घाटन के दूसरे दिन टूटा स्मार्ट सिटी के सौंदर्यीकरण का काम
Kanpur News: कानपुर के ऐतिहासिक पार्क के सौंदर्यीकरण के काम को लेकर नगर निगम पर सवाल उठने लगे हैं. 15 अगस्त को ही इसका उद्घाटन किया गया था और अगले ही दिन इसकी लाइट्स और सड़क टूट गई.
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) शहर को स्मार्ट सिटी (Smart City) बनाने के लिए शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके तहत यहां के ऐतिहासिक नाना राव पार्क (Nana Rao Park) के सुंदरीकरण के लिए करीब 9 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से काम करवाया गया, जिसका 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एमएसएमई (MSME Minister) मंत्री राकेश सचान ने उद्घाटन किया था लेकिन दो-तीन के भीतर ही इसमें घटिया निर्माण सामग्री की पोल खुल गई. उद्घाटन के कुछ समय बाद ही यहां की सड़क धंस गई, लाइटें टूट गई. जिसे लेकर नगर निगम पर सवाल खड़े हो गए हैं.
उद्घाटन के अगले दिन टूटी लाइट्स, सड़क धंसी
दरअसल 15 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने पार्क में कराए गए सौंदर्यीकरण के काम का लोकार्पण किया था. लोकार्पण के एक-दो दिन में ही चबूतरा और सड़क धंस गया. पाथवे के पास की कई लाइटें टूटी पड़ी है. व्यायाम के लिए बनाए गए जिम का हाल खस्ताहाल है. जिम में लगाये गए लाखों रुपये के उपकरण टूटे और उखड़े पड़े हैं. यहां टहलने आने वाले लोगों का आरोप है कि इसके निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
कानपुर नगर निगम पर उठे सवाल
कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड नाना राव पार्क में सिंथेटिक ट्रैक, साइकिल ट्रैक, बाउंड्री गेट, हर्बल पार्क, आधुनिक लाइटें पेयजल, शौचालय, 100 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा, 50 चार पहिया वाहनों की पार्किंग सुविधा का निर्माण कराया है. 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने सुंदरीकरण कार्यों का लोकार्पण किया था. इस दौरान शहर के सभी जनप्रतिनिधि, नगर निगम की महापौर और नगर आयुक्त भी मौजूद रहे लेकिन अब इस पार्क के गेट के पास बने चबूतरे के नीचे की जमीन धंस चुकी है.
Rampur News: आजम खान पर केस दर्ज होने को लेकर SP से मिले बेटे अब्दुल्ला आजम, लगाया ये आरोप
मेयर ने जताई नाराजगी
पार्क के निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही को लेकर मेयर प्रमिला पांडे ने सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि दोषी लोगों पर कार्रवाई की बात कही है. वहीं नानाराव पार्क पर्यावरण मित्र परिषद के महामंत्री चंदन राय ने घटिया निर्माण का आरोप लगाकर इस मामले में भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ कानपुर के स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि पार्क में बिछाई गई मुख्य पाइप लाइन में लीकेज की वजह से चबूतरा और सड़क धंसी है.
ये भी पढ़ें-