Kanpur News: कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और एक वरिष्ठ महिला आईएएस अफसर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सिपाही पर बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी सिपाही अजय गुप्ता की आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी और उसके स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गए थे जिसमें उसने पीएम मोदी (PM Modi), पुलिस विभाग (Police Department) और एक वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी (IAS Officer) पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है.


पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कार्रवाई


आरोपी सिपाही अजय गुप्ता पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात था. पिछले कुछ समय से पीएम मोदी और पुलिस विभाग को लेकर किए गए उसके कई ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए थे. यही नहीं उसने एक सीनियर महिला IAS अधिकारी को भी नहीं बख्शा को उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. सिपाही की इस हरकत से पुलिस विभाग ने सख्त एक्शन लिया और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. 


आरोपी सिपाही को किया गया निलंबित
दरअसल14 अगस्त को पुलिस पदकों का एलान किया गया जिसके बाद अजय ने मेडल सूची को लेकर कमिश्नरी अफसरों से लेकर डीजीपी पर सवाल उठा दिए. इस दौरान अजय के पुराने ट्वीट सामने आए. ट्वीट वायरल होने की जानकारी आला अधिकारियों जब हुई तो आरोपी सिपाही ने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया, लेकिन अफसरों ने उससे एक कदम आगे बढ़ते हुए उसके सारे ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स और यूआरएल सुरक्षित कर लिया, जिसके बाद उस पर ये कार्रवाई की गई है. 



 

सीपी कानपुर बीपी जोगदंड ने कहा कि पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले ऐसे किसी भी सिपाही दरोगा या किसी स्तर के अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा जो संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ इस तरह सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने में शामिल होगा. 

ये भी पढ़ें-


UP Politics: जन्माष्टमी पर शिवपाल यादव का संदेश, भागवत गीता का जिक्र करते हुए किसे बताया 'कंस'?