एक्सप्लोरर
Advertisement
Kanpur में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने दो नाबालिग बहनों को बुरी तरह पीटा, अस्पताल में भर्ती
Kanpur Crime News: कानपुर देहात दबंगों ने दो नाबालिग बहनों से छेड़छाड़ की और जब लड़कियों ने विरोध किया तो उन्हें बेरहमी से पीटा. परिजनों ने बदहवास हालत में बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया.
Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां पर दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है. यहां के मंगलपुर थाना क्षेत्र के बहबलपुर गांव में दबंगों ने पहले दो नाबालिग बहनों के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ की और जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें बड़ी बेरहमी के साथ उनकी पिटाई की. परिजनों ने बदहवास हालत में बच्चियों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया है.
छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट
खबर के मुताबिक बहबलपुर गांव में रहने वाले ये दो नाबालिग बहनें बीती रात जब शौच के लिए जा रही थीं तो गांव का दबंग मोहित अपने साथियों के साथ उन्हें छेड़ने लगा. दोनों बहनों ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. इस बात की खबर जब बच्चियों के परिजनों को लगी तो वो भी दौड़ते हुए उन्हें बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन दबंगों को कहां किसी का खौफ था. ये लोग परिवार पर भी टूट पड़े. रात के अंधेरे में इन बदमाशों ने जमकर तांडव किया आरोप है कि उन्होंने 2-4 राउंड फायर भी किए और मौके से फरार हो गए.
खबर के मुताबिक बहबलपुर गांव में रहने वाले ये दो नाबालिग बहनें बीती रात जब शौच के लिए जा रही थीं तो गांव का दबंग मोहित अपने साथियों के साथ उन्हें छेड़ने लगा. दोनों बहनों ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. इस बात की खबर जब बच्चियों के परिजनों को लगी तो वो भी दौड़ते हुए उन्हें बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन दबंगों को कहां किसी का खौफ था. ये लोग परिवार पर भी टूट पड़े. रात के अंधेरे में इन बदमाशों ने जमकर तांडव किया आरोप है कि उन्होंने 2-4 राउंड फायर भी किए और मौके से फरार हो गए.
इस घटना के बाद परिजनों ने बदहवास हालात में लड़कियों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन यहां भी ऐसी बदइंजामी देखने को मिली कि स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे. अस्पताल में उस वक्त बिजली भी नहीं थी जिसकी वजह से रात को डॉक्टर बेचारे टॉर्च की लाइट में बच्चियों का इलाज करते हुए दिखाई दिए.
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
कानपुर देहात पुलिस के क्षेत्राधिकारी विजेंद्र द्विवेदी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि ये मामला लड़ाई-झगड़े का है, जो कि उनके संज्ञान में आ चुका है. कल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, उनका मेडिकल हुआ है. इस मामले में परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है. पुलिस जांच कर विधिक कार्रवाई करेगी. लेकिन इन तमाम बातों के बावजूद सवाल उठते हैं कि क्या लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर कोई खौफ नहीं रह गया है जो वो बेखौफ होकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion