(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News: कानपुर में थानेदार पर मुकदमे की धमकी देकर 5 लाख रुपये मांगने आरोप, कमिश्नर ने दिए जांच के निर्देश
Kanpur News: पीड़ित गोविंद अग्निहोत्री का कहना है कि उन्होंने एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी. जिसके चेक बाउंसिंग के मामले में पुलिस ने उन्हें जबरन बुलवा लिया और थाने में 5 लाख रुपये की मांग की.
Kanpur News: कानपुर (Kanpur) पनकी थाने के थाना प्रभारी रहे अंजन कुमार सिंह पर एक शख्स ने पैसे ऐंठने के गंभीर आरोप लगाए हैं. शख्स का आरोप है कि अंजन कुमार सिंह ने उससे 5 लाख रुपये की मांग की. उसने इस संबंध में कानपुर कमिश्नरेट (Kanpur Commissionerate) में कमिश्नर बीपी जोगदंड से मामले की शिकायत की है. जिसे संज्ञान में लेते हुए डीसीपी पश्चिम विजय ढुल को इसकी जांच सौंप दी गई है.
थाना प्रभारी पर पैसे ऐंठने का आरोप
दरअसल पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज निवासी गोविंद अग्निहोत्री की ज्वेलर्स की शॉप है बीते दिनों उन्होंने एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी. इसके बाद उसी जमीन के चेक बाउंसिंग के मामले में पुलिस ने जबरन उन्हें थाने बुलवा लिया और उनसे रुपये की डिमांड की. मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़ित गोविंद ने बताया कि थानाध्यक्ष पनकी अंजन कुमार सिंह ने उनसे 5 लाख रुपये की मांग की. जिस पर गोविंद के परिजनों ने कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र यादव को 1 लाख रुपये भी दिए, जिसके बाद ही उन्हे थाने से जाने दिया गया.
ये मामला यहां शांत नहीं हुआ. इसके बाद भी पुलिसकर्मी लगाातर उन्हें मुकदमे की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगे, जिससे तंग आकर गोविंद ने कमिश्नर से मामले की शिकायत की है. इस मामले की जांच डीसीपी पश्चिम विजय ढुल को सौंपी गई है.
जांच को लेकर डीसीपी ने दी ये जानकारी
इस मामले पर जब डीसीपी पश्चिम विजय ढुल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित के बयान और सभी साक्ष्यों को मॉनिटर किया जा रहा है. जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन आरोपों की जांच कमिश्नर महोदय द्वारा मुझे दे दी गई है. प्रकरण में आवेदक के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, उसमें आवेदक से उस संबंध में जो भी उनके द्वारा जो साक्ष्य दिए जाएंगे और जो बातें बताई जाएंगी. उसमें गहराई से जांच होगी. अगर उनके आरोप सत्य पाए जाते हैं, जो दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.