Kanpur News: कानपुर के बर्रा थाने में दारोगा ने बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Worker) को थप्पड़ जड़ दिया और थाने में ही बिठा लिया, जिससे हंगामा हो गया. बीजेपी कार्यकर्ता किसी मामले की पैरवी करने पहुंचा था, जिसके बाद दारोगा ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और उन्होंने थाने में ही बैठकर घेराव शुरू कर दिया. इस मामले की खबर जैसे ही आला अधिकारियों को लगी वो भी थाने पहुंच गए जिसके बाद उन्होंने किसी तरह कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं माने तो चौकी प्रभारी समेत दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका.


जानकारी के अनुसार सचिन नाम के बीजेपी कार्यकर्ता की बर्रा विश्व बैंक इलाके में चाय की दुकान है, जहां पर कुछ युवकों ने शाम को तोड़फोड़ कर दी. जब सचिन इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो वहां मौजूद दारोगा अचानक भड़क गए और उसे थप्पड़ जड़ दिए. इसके बाद दारोगा ने सचिन को ही थाने में बिठा लिया. इस घटना का वीडियो उसके साथियो ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कार्यकर्ता से मारपीट की खबर मिलते ही बीजेपी युवा मोर्चा के तमाम पदाधिकारी व वर्कर मौके थाने के बाहर इकट्ठा हो गए. 


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में किया हंगामा


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का धेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और थाने का घेराव किया. इसके बाद ये मामला बढ़ता गया. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने नाराज लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माने तो बर्रा थाना प्रभारी आनंद पांडे और दारोगा आशीष को लाइन हाजिर कर दिया, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ. 

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब सचिन थाने में दुकान पर हुए पथराव व तोड़फोड़ की शिकायत करने पहुंचा तो वहां मौजूद दारोगा ने एप्लीकेशन चौकी इंचार्ज को फॉरवर्ड कर दी. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कार्यकर्ता को देखकर अचानक गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी. उनका आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से गांजा तस्कर लगातार कार्यकर्ता की दुकान पर आकर परेशान करते रहते हैं. जिसका विरोध करने के कारण दारोगा भड़क गए.

एसीपी अभिषेक पांडे ने कहा कि एक युवक के साथ दारोगा द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Rampur News: 'बीजेपी छोड़ दो नहीं तो बम से उड़ा देंगे', सांसद घनश्याम लोधी को लश्कर-ए-खालसा ने दी धमकी