Kanpur News: कानपुर में नमकीन के पैकेट में निकली मरी छिपकली, खाने से दो बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
Kanpur News: कानपुर देहात में बच्चों की नमकीन के पैकेट में एक मरी हुई छिपकली निकली. जिसे खाने से दो बच्चों की तबियत बिगड़ गई. इन बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur) में बच्चों की नमकीन के पैकेट में एक मरी हुई छिपकली निकली. इस नमकीन को खाकर दो बच्चों की तबियत खराब हो गई. बच्चों ने ये नमकीन बाजार से खरीदकर स्कूल में खाई थी. नमकीन खाने के थोड़ी देर बाद ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी, घटना की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम स्कूल पहुंची और दोनों बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नमकीन में निकली मरी हुई छिपकली
ये घटना कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय की है. जहां पढ़ने वाले बच्चों ने पास की ही दुकान से नमकीन खरीद कर खाई थी. नमकीन खाने के दौरान पैकेट के अंदर बच्चों को मरी छिपकली मिली जिसके बाद उन्होंने ये नमकीन फेंक दी लेकिन थोड़ी देर बाद ही स्कूल के दो बच्चों की तबियन अचानक खराब हो गई. जिसके बाद आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम को निरीक्षण के लिए बुलाया गया. बच्चों की तबियत बिगड़ते देख उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र रेफर कर दिया गया.
बच्चों ने जो नमकीन खरीदकर खाई वो प्रसिद्ध कंपनी कुरकुरे की डुप्लीकेट नमकीन है. इस पूरे मामले में सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि बच्चों के खाने की नमकीन में मरी छिपकली मिली है. जिसके बाद टीम को जांच के लिए गांव भेजा गया है. बच्चों ने जिस दुकान से इस नमकीन को खरीदा उसके सैंपल भी लिए गए हैं. जिसके बाद उसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. जांच और मानक को देखते हुए इस कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी. जहरीली नमकीन खाने से बीमार हुए बच्चों के मामले में हमने स्कूल में मौजूद डॉक्टर से जब बात की तो उन्होंने बताया कि नमकीन खाने के बाद बच्चों की तबियत खराब हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया.
कानपुर देहात में खाने के सामान में अक्सर मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा, जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे, फूड विभाग की लापरवाही की वजह से यहां धड़ल्ले से मानक विहीन नमकीन बनाने के कारखाने और लोकल मकीन के पैकेट बाजार में बेचे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-