UP News: कानपुर देहात के प्राथमिक विद्यालय में घोटाला हो रहा है. मिड डे मील में मिलने वाले भोजन में बच्चों की थाली में तहरी परोस कर उसे सब्जी-रोटी बतायी जा रही है. सवा सौ से ज्यादा बच्चों में महज 80 बच्चों का खाना बनाया जा रहा है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इस स्कूल से पढ़े हैं मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है.
पूर्व राष्ट्रपति का है यह गांव
दरअसल, यह मामला कानपुर देहात के डेरापुर तहसील के परौंख प्राथमिक विद्यालय का है. इसी गांव में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एक से 5 तक की शिक्षा दीक्षा हुई है. इस स्कूल के मिड डे मिल के रजिस्टर में रोटी सब्जी लिख कर बच्चों को तहरी दिया जाता है. इस पर परौख प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक ने अपनी सफायी में बताया कि एमडीएम में सब्जी रोटी बननी थी खाना देरी से बना और रजिस्टर पर पहले चढ़ा दिया, जबकि रसोइया बताते है कि आटा सब्जी थी ही नहीं तो सब्जी रोटी कैसे बनती. रजिस्टर में 138 बच्चो की उपस्थिति है और खाना मात्र 80 बच्चो के लिए बना है.
Sonbhadra News: नौनिहालों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, स्कूल में पानी भरने से पढ़ाई हुई बाधित
क्या कहा गांव के प्रधान ने?
परौख गांव के प्रधान ने बताया कि बच्चों की छुट्टी समय से पहले कर दी जाती है. जो गलत है. शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार ही खाना बनना चाहिए और रजिस्टर में गलत एंट्री नहीं करनी चाहिए. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
Ayodhya News: अयोध्या में राम वन-गमन मार्ग पर लगेगी रामायण कालीन वाटिका, तय की गईं जगहें