Kanpur Agnipath Row: अग्निपथ योजना के विरोध में बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए कानपुर में भी जिला प्रशासन एकदम सतर्क नजर आया. कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर पहले से सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया. पुलिस प्रशासन के तमाम आलाधिकारी सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन और हिंसा की आशंका को देखते हुए जगह-जगह पुलिस फोर्स लगाई गई थी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पूरी नजर थी. पुलिस के सख्त इंतजामों के चलते कानपुर देहात में भारत बंद का असर काफी कम देखने को मिला. 


1आरोपी गिरफ्तार, 100 पर मुकदमा दर्ज


वहीं दूसरी तरफ कानपुर देहात में शनिवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ लालपुर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया गया था और हिंसा की कई तस्वीरें सामने आईं थी. छात्रों ने सेना में पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल करने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग की थी कि सरकार चार साल की भर्ती प्रक्रिया को वापस ले. पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया है. उसके मोबाइल के पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं. जिसके बाद पुलिस के रडार पर और भी कई लोग आ गए हैं. इसके अलावा 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 


भारत बंद को लेकर अलर्ट पर पुलिस
कानपुर में दो दिन पहले हुए बवाल को देखते हुए आज भारत बंद को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखाई दिया. कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन पर हिंसा का आशंका को देखते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी. प्रशासन को सूचना मिली थी कि यहां पर प्रदर्शनकारी हंगामा कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां के कई इलाकों में पुलिस फोर्स और सरपंच की टीम लगाई गई थी. लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट भी चेक किए जा रहे हैं जिस पर जरा से भी कोई आपत्तिजनक टिप्पणी गतिविधि नजर आ रही है उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कानपुर देहात के एसपी खुद भारी भरकम पुलिस बल के साथ सड़कों पर नजर आए. 


सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर


इससे पहले रविवार को पुलिस ने बताया कि हिंसा मामले में एक 20 साल के छात्र को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास मिले मोबाइल में अग्निपथ योजना से संबंधित हिंसा को भड़काने और लोगों को इकट्ठा करने के तमाम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इसके साथ जुड़े अन्य लोगों को भी रडार पर लिया गया है. उन्हें पकड़ने की कवायद की जा रही है. पुलिस ने 100 लोगों पर धारा 144 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और उनकी तफ्दीश की जा रही है. 


Agnipath Row: 'अग्निवीरों' को लेकर जयंत चौधरी का उद्योगपतियों से सवाल- अब तक कितने पू्र्व सैनिकों को नौकरी दी?


आलाधिकारी खुद लगा रहे हैं गश्त
पुलिस अधीक्षक शशि शेखर ने कहा कि पिछले लगभग दो घंंटे से वो खुद इलाके में गश्त लगा रहे हैं. यहां पर सुबह 5 बजे से ही पुलिस बल को लगाया गया है. फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है. किसी भी असामान्य गतिविधि की कोई खबर नहीं मिली है. बाजार रोजाना की तरह खुला है. बंद को कोई असर यहां पर देखने को नहीं मिल रहा है. रेलवे स्टेशन, कस्बे, हाईवे पर पेट्रोलिंग की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-