(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur Dengue: कानपुर में डेंगू के कहर के बीच व्यवस्था नाकाफी, मरीजों को तीमारदारों के भरोसे छोड़ा
Kanpur News: कानपुर देहात में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. मरीजों को तीमारदारों के भरोसे छोड़ दिया है जो बेडशीट से ड्रिप तक लगाते दिख रहे हैं.
Kanpur News: कानपुर देहात (Kanpur) में डेंगू (Dengue) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. संचारी रोगों का कहर ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक फैलता जा रहा है. बीते 8 दिनों में जिला अस्पताल और सीएचसी अस्पतालों को मिलाकर किट से कुल 260 जांचें ही हुई है. इस हिसाब से एक दिन में जनपद में डेंगू की सिर्फ 37 जांचें होती हैं. अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी है और विभाग अब तक कुल 16 लोगों में ही डेंगू की पुष्टि (Dengue Cases) कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग (Health Deparment) की ओर से किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं.
कानपुर में डेंगू का कहर
कानपुर देहात में लगातार डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का कहर बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं जिले के कई क्षेत्रों में साफ-सफाई व एंटी लारवा का छिड़काव ना होने की वजह से भी संचारी रोगों में बढ़ोतरी होती दिख रही है. ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कहर देखने को मिल रहा है. वहीं जिला अस्पताल में प्रति दिन 800 मरीज आते हैं. जिसमें से 250 मरीज बुखार से पीड़ित होते हैं. इसमें से कई डेंगू पीड़ित भी होते हैं. एलाइजा किट और व्यवस्थाओं के ना होने की वजह से बीते 8 दिनों में महज 16 ही डेंगू पीड़ित मरीजों की पुष्टि हुई है. हालातों को देखते हुए ये संख्या कई गुना बड़ी है.
तीमारदारों के भरोसे मरीज
अस्पताल की हालत इतनी खराब है कि प्रशासन और कर्मचारियों ने मरीजों को उनके तीमारदारों के भरोसे छोड़ दिया है. मरीजों के रिश्तेदार मरीज की बेडशीट से लेकर ड्रिप तक लगाते हुए दिख रहे हैं. यहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में कुल 10 बेडों की व्यवस्था की गई है लेकिन एलाइजा की जांच के लिए सैंपल कानपुर भेजे जाते हैं.
वहीं इस मामले को लेकर जब जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त और जिले में एक भी डेंगू पीड़ित मरीज की मौत न होने को बात कही है, लेकिन जिला अस्पताल में सुबह से बुखार पीड़ितों की लगी लंबी कतारें कुछ और ही दास्तां बयां कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?