Kanpur Dehat: बीजेपी विधायक पूनम संखवार का फर्जी लेटरपैड बना सीएम योगी को भेजा शिकायती पत्र, ऐसे हुआ खुलासा
Kanpur Dehat: कानपुर में बीजेपी विधायक पूनम संखवार का फर्जी लेटरपैड छपवाकर ठगों ने एक शिकायती पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ को भेज दिया गया और विधायक को इसकी भनक तक नहीं लगी.
Kanpur Dehat: आम आदमी के साथ फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी की कई खबरें आपने सुनी होंगी लेकिन कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में बीजेपी (BJP) विधायक ही इसका शिकार हो गईं. हैरानी की बात है सत्तादल बीजेपी की विधायक पूनम संखवार (Poonam Sankhwar) के फर्जी लेटरपैड से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को शिकायती पत्र भेज दिया गया और उनको इसकी भनक तक नहीं लगी. पूनम संखवार का कहना है कि ये लेटर पैड फर्जी है.
फर्जीवाड़े का शिकार हुई बीजेपी विधायक
कानपुर देहात की रसूलाबाद विधानसभा से बीजेपी की विधायक पूनम संखवार इस फर्जीवाड़े का शिकार हो गई, जहां ठगों ने उनके नाम से ही फर्जी लेटरपैड छपवा लिया. ये हुबहू वैसा है जैसा कि उनका खुद का लेटर पैड है. इसके बाद धोखेबाज ने इस फर्जी लेटरपैड पर, सीएम योगी के नाम का शिकायती पत्र लिखा. ये शिकायती पत्र जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के अधीक्षक संजय सिंह के खिलाफ था जिसमें उनके भ्रष्टाचार और घूसखोरी की शिकायत कर कठोर कार्रवाई की बात लिखी गई थी.
बीजेपी विधायक के फर्जी लेटरपैड से लिखा पत्र
जिस लेटरपैड का सहारा शिकायत करने वालों ने लिया था उसे बीजेपी विधायक ने पूरी तरह से फर्जी करार दे दिया. विधायक को इस बात की जानकारी तब हुई जब उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से अपर मुख्य सचिव के यहां से शिकायत पर कार्रवाई का आदेश हुआ. जिसके बाद बीजेपी विधायक ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी.
पूरी जानकारी के बाद विधायक पूनम संखवार ने घटना के बाबत मीडिया को सच्चाई बताई और कहा कि जिस लेटरपैड से मुख्यमंत्री जी को फर्जी शिकायत की गई है वो लेटरपैड भी फर्जी है. उसपर बने हस्ताक्षर भी फर्जी है और वो ऐसे धोखेबाज को पकड़वाकर उसपर सख्त कार्रवाई कराएंगी.
ये भी पढ़ें-