Kanpur News: गोरक्षक की हत्या मामले में कार्रवाई न होने से पलायन को मजबूर परिवार, आरोपियों से मिल रही हैं धमकियां
Kanpur Crime News: कानपुर देहात में पिछले दिनों गो रक्षक की हत्या के एक महीने बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है जिसकी वजह से परिवार अब पलायन को मजबूर हो गया है.
![Kanpur News: गोरक्षक की हत्या मामले में कार्रवाई न होने से पलायन को मजबूर परिवार, आरोपियों से मिल रही हैं धमकियां up news Kanpur gorakshak family forced to migrate due to lack of action in the murder case Kanpur News: गोरक्षक की हत्या मामले में कार्रवाई न होने से पलायन को मजबूर परिवार, आरोपियों से मिल रही हैं धमकियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/a7f54e5d87c2f2a91b4e4d1ab20b51b51664439593891275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में पिछले दिनों गो रक्षक की हत्या मामले से बवाल मच गया था. इस घटना के एक महीने बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है जिसकी वजह से परिवार अब पलायन को मजबूर हो गया है. ये घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के ज्योतिष गांव की है. जहां गो रक्षक राजेश दुबे ने गो वंशों की बर्बर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर डाला था जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. परिजनों का आरोप है कि एक महीने बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी वजह से वो पलायन को मजबूर हैं.
पलायन को मजबूर हुआ पीड़ित परिवार
गो रक्षक राजेश दुबे हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन और पुलिस पर कई तरह के सवाल उठे थे बावजूद इसके पुलिस की नींद नहीं टूटी है और अब एक बार फिर से प्रशासनिक पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. दरअसल राजेश दुबे ने गो वंशों के साथ हो रही बर्बर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर पुलिस से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगी. हत्या के 20 दिन पहले ही उसने एबीपी गंगा को भी हत्या की धमकी देने का बयान दिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)