Year Ender 2022: कानपुर को 2022 में मिलीं बोट क्लब और स्पोर्ट्स हब की सौगात, ये बड़े तोहफे लेकर आएगा नया साल 2023
UP News: कानपुर के लोगों को 2022 में बोट क्लब, स्पोर्टस हब जैसी सौगातें मिली, लेकिन सिग्नेचर सिटी बस अड्डा अब तक शुरू नहीं हो सका है वहीं एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग व कन्वेंशन सेंटर 2023 में मिलेगा.
![Year Ender 2022: कानपुर को 2022 में मिलीं बोट क्लब और स्पोर्ट्स हब की सौगात, ये बड़े तोहफे लेकर आएगा नया साल 2023 up news kanpur got the gift of boat club and sports hub in 2022 ann Year Ender 2022: कानपुर को 2022 में मिलीं बोट क्लब और स्पोर्ट्स हब की सौगात, ये बड़े तोहफे लेकर आएगा नया साल 2023](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/32345bd09c7d2115217cb4d61bff61071671766452020275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: साल 2022 में कानपुर (Kanpur) शहर के आधारभूत ढांचा बदलने के लिए विकास के नाम पर बहुत कुछ मिला, लेकिन कुछ प्रोजेक्ट अपनी मियाद पूरी करने के बावजूद शुरू नहीं हो पाए. GSVM मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) की नई बिल्ड़िंग बनकर तैयार हो गई. दावा किया गया कि ग़रीबों को बेहतरीन सुविधाओं के साथ इलाज मिलेगा, लेकिन इसे पूरी तरह से चालू नहीं किया जा सका. शहर की परिवहन सेवा के लिए साल 2022 उतार-चढ़ाव भरा रहा.
एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम तेजी से हुआ, लेकिन साल के अंत तक इसे शुरू करने का दावा हवा हो गया. 7वीं बार इसकी डेड लाइन बढ़ाकर 15 जनवरी 2023 की गई है और दावा किया गया है कि जनवरी में एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की शुरुआत कर दी जाएगी. रनवे पर अप्रोच लाइट लगने से नए साल में नाईट लैंडिंग भी हो सकेगी और अंधेरे में विमान उड़ान भर सकेंगे. शहर में 80 ई बसों ने फर्राटा भरा और अब 100 ई बसें शहर में दौड़ने लगी है. बसों का विस्तार उन्नाव घाटमपुर और फतेहपुर के बिंदकी तक हो गया है.
नहीं शुरू हो सका सिग्नेचर सिटी बस अड्डा
वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी के द्वारा लोकार्पण के बावजूद विकास नगर में बनकर तैयार सिगनेचर सिटी बस अड्डा अधिकारियों की इच्छाशक्ति की कमी से इस साल भी नहीं चालू हो सका है. पहले KDA और रोडवेज के बीच रुपयों के लेन-देन की वजह से बाधा रही, फिर स्टाफ के लिए फर्नीचर ना होने और फूड प्लाजा ना होने के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका, जबकि 40 बसों का शेड्यूल भी रोडवेज जारी कर चुका है.
2023 में मिलेगी ये सौगातें
कानपुर में बोट क्लब और पालिका स्टेडियम में द स्पोर्ट्स हब की शुरुआत कराई गई. पर्यटन के लिहाज से बोट क्लब कानपुर के लिए और कानपुर घूमने आने वाले लोगों के लिए बड़ा अहम माना जा रहा है. आगामी फरवरी महीने में यहां वाटर सपोर्ट्स स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, तो वही एक छत के नीचे 22 इंडोर गेम्स की सुविधा प्रदान करता 40 करोड़ की कीमत पर बना स्पोर्ट्स हब कानपुर वासियों के लिए बड़ी सौगात कहा जा रहा है. साल 2022 में कानपुर वासियों को कई सौगात मिली तो कुछ नहीं लेकिन साल 2023 में कन्वेंशन सेंटर के रूप में और एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग के रूप में कानपुर वासियों को बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव पर बसपा चीफ का बड़ा दावा, कहा- MCD की तरह यहां भी BJP टालना चाहती है चुनाव, लगाया ये आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)