Kanpur News: 'टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दूंगा', कानपुर में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला होते-होते बचा, आरोपी गिरफ्तार
Kanpur News: आरोपी मोहम्मद फैज ने धमकी दी कि "तुमने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, अब तुम्हारी बेटी को घर से उठा ले जाऊंगा, इसके बाद टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दूंगा.''
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) जैसी वारदात होते-होते बच गई. जहां मोहम्मद फैज नाम का आरोपी युवक नाबालिग छात्रा को पिछले काफी समय से छेड़खानी और परेशान कर रहा था. परिवार ने जब इसकी शिकायत की तो वो छात्रा के घर पहुंच गया और उसे घर से उठाकर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दे डाली. जिसके बाद कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है.
नाबालिग छात्रा को दी टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी
दरअसल, ये मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के किदवई नगर का है जहां रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ मोहम्मद फैज नाम का युवक पिछले कुछ महीनों छेड़खानी कर रहा था. वो स्कूल और कोचिंग आते-जाते छात्रा पर फब्तियां कसता था. जिसके बाद पहले तो छात्रा के घरवालों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माना तो पिता ने उसके खिलाफ नौबस्ता पुलिस थाने में छेड़खानी और अश्लीलता के मामले में FIR दर्ज करा दी. शुरुआत में पुलिस की हीलाहवाली के चलते FIR दर्ज होने के बाद भी फैज लड़की को परेशान करना नहीं छोड़ा. हद तो तब हुई जब 25 नवंबर को दबंग शोहदा छात्रा के घर के बाहर पहुंच गया.
आरोपी मोहम्मद फैज ने छात्रा के घर जाकर उसे और पूरे परिवार को धमकी दी और कहा कि "तुमने मेरे खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है मैं तुम्हारे टुकड़े करके जंगल में फेंक दूंगा. अब तुम्हारी बेटी को घर से उठा ले जाऊंगा, इसके बाद टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा. तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे. अब मैं शादी इसी से करूंगा चाहे तुम लोगों को गोली क्यों न मारनी पड़े. शोहदे ने उनके घर के बाहर नस काटने की धमकी भी दे डाली. धमकी से डरकर छात्रा के परिवार ने दोबार एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद ये मामला आलाधिकारियों की जानकारी में आया.
आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आलाधिकारियों के सामने मामला आने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और बेकनज थाना क्षेत्र के हलीम चौकी क्षेत्र से आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में निष्पक्ष विवेचना की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Watch: आजम खान बोले- 'इस्लाम में खुदकुशी हराम है, इसलिए मैं जिंदा हूं', रामपुर में वोटिंग से पहले छलका दर्द