Kanpur News: कानपुर पुलिस ने अब संगठित अपराध पर लगाम कसने के लिए अभियान छेड़ दिया है. इलाकों में अपराधियों की सूचना देनेवालों का नाम गुप्त रखने के साथ इनाम भी मिलेगा. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने पूर्वी पश्चिमी और दक्षिणी जोन के पुलिस अधिकारियों को शहर भर में सीसीटीवी कैमरे की मैपिंग का आदेश दिया है. साउथ जोन में अब तक करीब 400 निजी कैमरों की मैपिंग भी कर ली गई है. एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था आकाश कुलहरी को तीन दिवसीय अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मैपिंग से अपराधियों की जल्द पहचान होने और अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है.


CCTV की मैपिंग से पुलिस का काम होगा आसान 


प्रत्येक चौकी इंचार्ज को क्षेत्र में लगे निजी सीसीटीवी कैमरे की स्थिति और मालिकों के मोबाइल नंबरों का रिकॉर्ड तैयार करना होगा. डाटा तैयार होने के बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपडेट किया जाएगा. फिलहाल दक्षिणी जोन में तेजी से डाटा एकत्रित करने का काम चल रहा है. सीसीटीवी कैमरे की मैपिंग से पुलिस घटना के तुरंत बाद मकान मालिक को फोन कर फुटेज मोबाइल पर भी मंगवा सकेगी.


नई कवायद के तहत अपराधियों पर लगेगा लगाम


पुलिस का कहना है कि अपराध का फुटेज निकलवाने और डिवाइस में लेने तक की पूरी प्रक्रिया काफी जटिल और लंबी होती है और जटिल प्रक्रिया से अपराधी को वारदात को अंजाम देने के बाद बच निकलने का मौका मिल जाता है. लेकिन अब नई कवायद से पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने  और तेजी लाने में कामयाब रहेगी. 


गुजरात में फिर पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप, कीमत करीब 120 करोड़, तीन लोग हिरासत में लिए गए


Cleanest Rivers In World: ये है दुनिया की सबसे साफ नदियों में से एक, क्या इसके बारे में जानते हैं आप?