Kanpur News: जेल में बंद सपा MLA इरफान सोलंकी की बढ़ीं मुश्किलें, पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों से मिला यह कनेक्शन
UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि कानपुर में पकड़े गए दो बांग्लादेशी नागरिकों के पास उनका लेटरहैड बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
UP News: कानपुर (Kanpur) पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. बांग्लादेशी युवकों के कब्जे से चार पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. युवक के पास से तीन अलग-अलग नामों के फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं. पुलिस ने इस मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) और सपा पार्षद मन्नू रहमान (Mannu Rehman) की भी संलिप्तता का दावा किया है. विधायक ने अपने लेटरपैड पर बांग्लादेशी युवकों के भारतीय होने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने फर्जी पासपोर्ट से पाकिस्तान, मलेशिया और नेपाल की यात्राएं की हैं.
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल गुप्त सूचना के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. उसका नाम रिजवान है. पूछताछ के बाद युवक बांग्लादेशी नागरिक निकला. पुलिस ने आगे की तहकीकात शुरू करते हुए उसके परिवार के सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल यह युवक कानपुर में रहकर लगातार कई देशों की यात्रा कर चुका है. जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश मलेशिया और नेपाल शामिल है. इस युवक के पास से बरामद किए गए कागजात पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की ओर से जारी किया गया लेटरहैड भी मिला है. जिसमें उसे भारतीय नागरिक बताया गया है.
मन्नू रहमान ने जारी किया था प्रमाणपत्र
इसके साथ ही सपा पार्षद मन्नू रहमान की ओर से जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र भी बरामद हुआ है. युवक के पास से तीन अलग-अलग नामों से उसके आधार कार्ड भी मिले हैं और अलग-अलग नामों से दो पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं. कई देशों की करेंसी भी युवक के पास से मिली है. पुलिस ने कहा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है और इसमें आगे की जांच की जा रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में तफ्तीश के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें -